Maruti Suzuki eVX
अगर आप नई गाड़ी लेना चाहते है तो अब मारुति बहुत जल्द पेश करने जा रही है एक नई गाड़ी जो की पेट्रोल पर नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक वर्जन पर पेश होने की पूरी तैयारी में है. बता दें मारुति कार निर्माता कंपनी एक ऐसी कार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल तगड़ी सेल करते है और लोगों को काफी पसंद आते है. तो अगर आप भी मारुति की कोई गाड़ी लेने वाले है तो जल्द आने वाली है Maruti Suzuki eVX गाड़ी.
यह गाड़ी इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में काफी शानदार और अमेजिंग होने वाली है. वहीं इसके अंदर अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे जो एक से बढ़कर एक होंगे. इसके अलावा अगर इसके अंदर मिलने वाले बैटरी पैक की बात करें तो इसकी बैटरी आपको एकदम धांसू और लंबी रेंज देगी. इसको आप एक बार के फुल चार्ज कर के 550KM तक चला सकते है. आइए जानते है इसके अंदर क्या कुछ खास मिलेगा अपको.
Maruti Suzuki eVX के फीचर्स और फंक्शन जानें
सबसे पहले इसके अंदर अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी बता देते है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर से लेकर फॉग लाइट, LED लाइट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हाई- माउंटेड स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना की सुविधाएं, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लश डोर हैंडल्स, बेहतरीन रियर लुक,सीट बेल्ट अलर्ट, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, एंबिएंट लाइट्स, मिनिमम कंट्रोल्स बटन, इमरजेंसी ब्रेक , आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे.
बैटरी रेंज की सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ जानकारी इस आने वाली मारुति सुजुकी ईवीएक्स की निकलकर सामने आई है. बता दें, आपको इसके अंदर लगभग 60kWh तक का बैटरी पैक मिलने वाला है. बता दें इस तगड़ी SUV गाड़ी को आप सिंगल चार्ज कर के लगभग 500 किलोमीटर तक इस से सफर कर सकते है. साथ ही साथ इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आपको दी जा रही है. कहां तो यह भी जा रहा है की यह मारुति की आने वाले EV कार मुकाबला करेगी टाटा नेक्सन EV, MG विंडसर EV और महिंद्रा XUV400 जैसी पॉपुलर कारों का. सबको यह गाड़ी टक्कर देगी.
Maruti Suzuki eVX की कीमत
कीमत की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से बता देते है. कीमत इस Maruti Suzuki eVX गाड़ी की अपको पढ़ने एक है लगभग लगभग 20लाख से शुरू जो 25लाख तक जायेगी. यह कीमत एक अनुमानित कीमत है एक्चुअल प्राइस इसका तभी आयेगा सामने जब इसकी लॉन्च डेट कंफर्म हो जाएगी. 2025 तक इसको लाने की तैयारी चल रही है.