Maruti Suzuki EVX 2025 में हो सकती हैं लॉन्च ,जानिए इसके इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

Untitled design 2024 11 08T121557.365

Maruti Suzuki EVX

Maruti Suzuki EVX को कई सारी विशेषताओं के साथ पेश किया जा सकता है जो आपको 22 से 25 लाख की संभावित कीमत पर मिल सकती है ,यह आपके पारिवारिक और आर्थिक उपयोग के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकती है ,यह अपने दमदार इंजन और उन्नत सेफ्टी फीचर्स के साथ एक अच्छा ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है वहीं इसका शानदार इंटीरियर आपको काफी कंफर्टेबल फील कराएगा क्योंकि इसमें काफी उन्नत टेक्निक्स का इस्तेमाल किया गया है .

विशेषताएं

Untitled design 2024 11 08T121529.101

Maruti Suzuki EVX मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें काफी सारी विशेषताएं देखने को मिलने वाली है, इस एसयूवी में आपको इंटीग्रेटेड डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जा रहा है जिसमें से एक इंपॉर्टेंट के लिए और दूसरा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है इसके अलावा आपको इसमें ऑटोमेटिक ऐसी वेंटीलेटर फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्ज की सुविधा भी मिलने वाली है .

डिज़ाइन

Maruti Suzuki EVX

Maruti Suzuki EVX को काफी आकर्षक लुक में डिजाइन किया गया है जो काफी हद तक विटारा ईवीएस से मिलती-जुलती है, इसमें आगे की तरफ बंद ग्रिल के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए जा रहे हैं इसके साथ ही इसमें एक छोटा फोग लैंप भी दिया जा रहा है।

इसमें चार्जिंग पोर्ट आगे की तरफ दिया गया है वहीं इसमें एयरोडायनेमिक डिजाइन के एलॉय व्हील दिए जा रहे हैं जो 18 इंच के हैं ,इसके अलावा इसमें कनेक्टिंग टेललाइट्स भी दी गई है अगर इसकी लंबाई की बात करें तो 4275 मिमी लंबी 1800 मिमी चौड़ी है और इसकी ऊंचाई 1635 मिमी है ,वहीं इसमें 2700 मिमी मीटर का व्हील बेस दिया जा रहा है और 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जा रहा है .

वहीं इसके इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है इसमें 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं और इसमें 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए जा सकते हैं जो आपको पार्किंग में भी सुविधा देते हैं .

बैटरी पैक

Maruti Suzuki EVX में अगर इसकी बैटरी और मोटर की बात करें तो इसमें दो बैट्री पैक के ऑप्शन दिए जा रहे हैं 49 kwh और 61 kwh बैटरी। 49 kwh की बैटरी में फ्रंट व्हील माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया जा रहा है जो की140 ps की पावर और 189 nm का टार्क जनरेट करता है।

वही 61 kwh की बैटरी विकल्प में आपको टू व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन दिए जा रहे हैं ,जिसमें टू व्हील ड्राइव ऑप्शन में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो की 174 ps की पावर और 189 nm का टार्क देती है।

वही इसके ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में ज्यादा पावरफुल मोटर दी गई है जो 184 ps की पावर और 300 nm का टॉर्क देने में सक्षम है ,यह आपको 550 किलोमीटर तक की रेंज देती है।Maruti Suzuki EVX में बहुत ही शानदार बैटरी दी गई है जो बेहद ही कम समय में चार्ज हो जाती है और आपको एक बेहतरीन सवारी का अनुभव देती है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top