नई दिल्लीः देश की बड़ी ऑटो कंपनियों की अब कई ऐसी गाड़ी हैं, जो हर जगह धमाल मचा रही हैं। बाजार में लोगों को भी खूब पसंद आ रही हैं। मारुति सुजुकी की डिजायर कार आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो फर देर बिल्कुल ना करें, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं।
मारुति की ओर से डिजायर पर एक बंपर ऑफर दिया जा रहा है, जिसकी आप तुरंत खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। इस गाड़ी के फीचर्स और माइलेज भी ऐसा है, जो हर किसी के दिलों की धड़कन बना हुआ है। आप इसे मात्र 1 लाख रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा। यह खरीदारी आपको फाइनेंस प्लान के तहत करनी होगी, जो बहुत ही जरूरी है।
मारुति की शोरूम में इतनी कीमत
देश की बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की डिजायर गाड़ी की आप बहुत सस्ते में खरीदारी कर सते हैं। वैसे डिजायर गाड़ी की शोरूम में कीमत 6,44,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से ऑन रोड होने के बाद 7,28609 रुपये तक तय की गई है।
वहीं, इस गाड़ी की खरीदारी को 7.28 लाख रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। आपके आप बजट कम है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस सेडान को 1 लाख रुपये देकर भी खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है और आप इस सेडान की मंथली ईएमआई जमा कर घर ला सकते हैं। बैंक की ओर से गाड़ी पर 6,28,609 रुपये का लोन जारी करता है। इस पर आपको हर महीना 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर का ब्याज देने का काम किया जाएगा।
हर महीना देनी होगी इतनी किस्त
मारुति सुजुकी की डिजायर कार का वैस मॉडल को आप 1 लाख रुपये जमा कर खरीदकर घर ला सकते हैं। इसके बाद अगले 5 साल यानि 60 महीने तक 13,294 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।