आपको बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में Maruti Suzuki मारूति सुजुकी कंपनी का नाम शामिल है. हाल ही में आई कंपनी की एक अपडेट से इस बात का पता चला है की कपंनी ने अपनी ब्रेजा कार को एक अपडेट दिया है. जिसके बारें में कंपनी ने पहले कोई जानकारी नही दी थी. बतादें की इस नए अपडेट को आप ब्रोशर पर कंपनी की न्यू वैबसाइट पर देख सकते है. तो चलिए जानते है इस न्यू अपडेट के बारें में.
क्या हुआ है बदलाव?
आपकेा बतादें की हाल ही में मारूति सुजुकी कंपनी की लोकप्रिय कार Brezza ब्रेजा में कंपनी ने जो बदलाव किया है उसके मुताबिक अब ब्रेजा में ही सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया जा रहा है वहीं बात करें पहले के माॅडल की तो आपको बतादें की इस कार में पहले केवल आगे की सीटों के लिए ही ये रिमांइडर दिया जाता था. इसके साथ ही आपको बतादें की ब्रेजा के पावरट्रेन को भी हाल ही में बदलाव दिया गया है. जिस तरह से मारूति की फ्रोंक्स और जिम्नी को डिजइन किया गया है उसी तरह से मारूति की इस ब्रेजा कार को भी न्यू अपडेट के साथ पेश किया गया है.
फीचर्स
बात की जाए अगर इस कार के अपडेटेड फीचर्स के बारें में तो आपको बतादें की इस कार में सनरूफ, वाश्रलेस चार्जर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले,हेड.अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है.
इंजन
आपको बतादें की इस ब्रेजा कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. वहीं इस कार के आगे वाले व्हीलस को 5 स्पीड मैनुअल एंड 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर दिया गया है.