Maruti Suzuki ने लॉन्च की धाकड़ SUV कार, लुक और डिजाइन देख उड़े सबके होश

Maruti Suzuki Grand Vitara

नई दिल्ली: इन दिनों ऑटो सेक्टर में एसयूवी गाड़ियों में कड़ी टक्कर दिखाई दे रहीं है. हर एक फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी. अपनी नई नई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहीं है. इसी बीच अगर मारुति सुजुकी की बात करें तो. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी कोई और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी ही है.

मारुति सुजुकी अपना दम खम और अपना दम लगातार मार्केट में बनाने के लिए. अपनी नई एसयूवी लेकर आ गई है. Maruti Suzuki Grand Vitara के नाम से मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी कार पेश कर सभी के होश उड़ा दिए है.

Maruti Suzuki Grand Vitara के लुक और डिजाइन को देख. लोग काफी आकर्षित हो रहें है. इसमें आपको मिलेगा दमदार और पावरफुल इंजन. साथ ही साथ सभी एक्स्ट्रा एडवांस डिजिटल फीचर्स. आइए आपको बताते है आपको इस खबर पूरी डिटेल से. Maruti Suzuki Grand Vitara के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Maruti Suzuki Grand Vitara Varient

Maruti Suzuki Grand Vitara में आपको 6 अलग अलग वेरिएंट मौजूद मिलने वाले है.

• सिग्मा वेरिएंट
• डेल्टा वेरिएंट
• जेटा वेरिएंट
• जेटा+ वेरिएंट
• अल्फा वेरिएंट
• अल्फा+ वेरिएंट

Maruti Grand Vitara Features

फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसमें आपको 9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. वहीं इसके अलावा एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा व्यू, 6 एयरबैग्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि. जैसे सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है.

Maruti Grand Vitara Engine

इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये इंजन 103 ps का पावर आउटपुट प्रदान करता है. दूसरे इंजन की बात करें तो. ये 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन है. जो की 116 ps पावर आउटपुट जेनरेट करेगा. तीसरा इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन है. जो 87.83 ps की पावर और 121.5 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम मदद करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top