अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी सभी कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही है. दरअसल गुरूवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग के दौरान कंपनी ने सभी गाड़ियों की कीमतो में बढ़ोतरी की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया की महंगाई और रेग्युलेटरी के चलते लागत में हो रही बढ़ोतरी को कम करने की वजह से कारों की कीमत में इजाफा का रही है कंपनी.
गाड़ियों की कीमत में होगा इजाफा लागत में बढ़ोतरी और कई चीजों में हो रहे असर के चलते उन्हें गाड़ियों के दामों मे इजाफा करना होगा.
अप्रैल 2023 में बीएस-6 उत्सर्जन का दूसरा चरण लागू होने जा रहपा है. जिसके चलते कंपनी ने Maruti Suzuki समेत Kia Motors ने पैसेंजर व्हीकल की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है इसके साथ् ही टाटा मोटर्स ने भी कॉमर्शियल व्हीकल के दामों में इजाफा किया है.
2021 से Maruti Suzuki कारों की कीमतों में थोड़ा थोड़ा इजाफा कर रही है. कंपनी ने बताया की सामग्रियों की कीमतो में बढ़ोतरी के चलते उन्होनें गाड़ियों के दामों को बढ़ाने का फैसला किया.इसके साथ् ही उन्होनें ये जानकारी दी है की वो ज्ल्द ही पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza के सीएनजी वैरिएंट की बुकिंग शुरू करने वाले है. जिसके लिए आप 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर ये कार बुक कर सकते है. इस कार की डिलीवरी को कंपनी 3 से 4 महीनों मे शुरू कर देगी. कंपनी ने एसयूवी Brezza को 2023 में ही पेश किया है.