आपको बतादें की हाल ही में बड़ी कार निर्माता कंपनीMaruti Suzuki मारूति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोड एसयूचवी जिम्नी के प्राइस का अनविल कर दिया है. जो की भारतीय सडको पर जल्द ही नजर आने वाली है. बतादें की कंपनी की इस कार की शुरूआती कीमत 12.74 रूपये तक की तय की गई है. बताया जा रहा है की इस कार की भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला मंहिद्रा थार और फोर्स गोरखा के साथ होने वाला है. आपको बतादें की मारूति कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लाॅन्च किया था. जिसको देखने के लिए लोगों ने काफी भीड़ जमा कर ली थी. बतादें की एक लंबे वक्त के बाद अब कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही बतादें की कंपनी की जिम्नी कार के लिए अभी तक 30 हजार से भी ज्यादा की बुकिंग की जा चुकी है. जो साफ तौर पर इस बात का सबुत दे रही है की कंपनी की इस कार को लोग कितना ज्यादा पसंद कर रहे है.
ये रहे जिम्नी कार के फीचर्स
आपको बतादें की मारूति की इस ऑफ-रोड एसयूवी कार जिम्नी की लंबाई 3,985मिमी तक की है. चैड़ाई देखह जाए तो ये 1,645 मिमी तक की बताई जा रही है. वहीं इस कार की ऊंचाई 1,720 तक की है. कंपनी की इस एसयूवी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 103 बीएचपी का पावर और 134 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है. यं कार आपको पांच.स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ और चार.स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ उपलब्ध कराई जा रही है.
भारतीय बाजार में इस कार के दो वेरिएंट को पेश किया जाने वाला है जो है जीटा और अल्फा. नेक्सा डीलरशिप के जरिए कंपनी अपनी इस कार की सेल करने वाली है. दोनो वेरिएंट में ऑलग्रिप प्रो टेक्नोलॉजी काॅमन है