Maruti Grand Vitara बहुत ही सुंदर लुक में खतरनाक फीचर के साथ मौजूद, जानें दाम

Picsart 24 09 23 12 04 48 632

Maruti Grand Vitara

Maruti की गाड़ियां शानदार लुक और बेस्ट इंटीरियर के साथ पेश होती है इंडियन ऑटो बाजार के अंदर. अगर आप भी कोई नई गाड़ी मारुति की लेना चाहते है, तो अब ग्राहक Maruti Grand Vitara SUV गाड़ी ले रहे है जमकर. इसके अंदर अपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ तगड़ा इंजन भी दिया जा रहा है. वहीं इसके माइलेज की अगर जानकारी दें तो इसका मायलेज एकदम जबरदस्त है जो सबके दिलों पर राज कर रहा है.

बता दें, Maruti Grand Vitara Suv एक ऐसी गाड़ी है जिसके अंदर अपको बैठने के लिए ज्यादा स्पेस भी मिल रहा है. साथ ही इसकी बॉडी डिजाइन भी एकदम शानदार है, जिसको देख सब अट्रैक्ट हो रहे है. आइए जानते है इस Maruti Grand Vitara SUV की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Maruti Grand Vitara All Information Details

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसके सभी फीचर्स और फंक्शन एक से बढ़कर एक लेटेस्ट और न्यू है. बता दें इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कैमरा व्यूज, पार्किंग सेंसर, कंफर्टेबल सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर अपको डिजिटल मिलने वाले है.

जानें इंजन की परफॉर्मेंस की जानकारी

Maruti Grand Vitara में आपको काफी दमदार और धांसू इंजन मौजूद मिलेगा. बता दें, इसमें आपको 1.5-liter petrol Engine मिलेगा और इसी के साथ ही इसमें आपको 1.5-liter petrol-electric hybrid engine भी दिया जा रहा है.

वहीं इसके अंदर दोनों इंजन आपको काफी तगड़ा और पावरफुल मिलेगा. इसमें आपको साथ ही 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. इसके अलावा e-CVT ट्रांसमिशन के साथ इसको भेजा जा रहा है. जबकि इसके मायलेज की जानकारी दें तो बता दें, इसका मायलेज आपको 21kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी इसके अंदर अपको मिलेगा.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत जानें

इसके अलग अलग वेरिएंट आपको ऑटो बाजार के अंदर मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सिग्मा स्मार्ट हाइब्रिड के दाम की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत 1087386 रुपये तक है. इसके अलावा इसके मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डेल्टा स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत आपको 1216188 रुपये पड़ेगी. इसके अलावा मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डेल्टा स्मार्ट हाइब्रिड AT की कीमत आपको 1359923 रुपये तक है. जबकि इसके अलग वेरिएंट यानी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जीटा स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत 1397188 रुपये तक है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top