Maruti Fronx vs Nissan Magnite
आपको बतादें, कि आज कल SUV गाड़ियां काफी ज्यादा चलन में है. जहां पर Maruti Fronx और Nissan Magnite को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. बतादें कि इन दोनों ही SUV गाड़ियों की बिक्री बेहतरीन देखनें को मिलती है. बात करें दोनों गाड़ियों के इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारें में तो आपको बतादें, कि देखनें में ये दोनों ही गाड़ियां काफी खूबसुरत लगती है. ऐसे में अगर आप भी इसी असमंजस में है, कि आपको कौन सी गाड़ी खरीदनी चाहिए. तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इन दोनों ही गाड़ियों के बारें में डीटेल्स देने के लिए जा रही है. आइए जानते है
पहले नंबर पर Maruti Fronx
बात कर लेते है, पहले इस कार केExterior के बारें में तो आपकेा बतादें, कि Maruti Fronx की लंबाई 3995 मिमी की है. वहीं इसकी चैड़ाई 1765 मिमी की है. उंचाई की अगर बात करें तो इस कार की उचाई 1550 मिमी की है. इसके अलाव 2520 मिमी का व्हीलबेस दिया जाता है. बतादें, कि इस कार के अंदर आपको दो पेट्रोल इंजन मिल रहे है. जिसमें कि ये इंजन 1.2 लीटर का है औ दूसरा इंजन आपको इस कार में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है. 99 बीएचपी की पावर पर ये इंजन 148 न्यूटन मीटर टाॅर्क जेनरेट कर सकता है.
दूसरे नंबर पर Nissan Magnite
बतादें, कि Nissan Magnite Maruti की Fronx के मुकाबले में कुछ हद तक सस्ती है. जिसमें कि इस कार की लंबाई 3994 मिमी की है, चैड़ाई 1758 मिमी की है. उंचाई इस कार की 1572 मिमी तक की है. वहीं आपको इस कार के अंदर 2500 मिमी तक का व्हीलबेस दिया जाता है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि Nissan Magnite में आपको बेहतरीन बूट स्पेस भी मिल जाता है. बतादें, कि Nissan Magnite में आपको 1 लीटर का नैचुरली स्पिरिटेड इंजन दिया जा रहा है. इसके अलावा आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार के अंदर मिलता है. जिसमें कि ये 98 बीएचपी की पावर पर 160 न्यूटन टार्क जेनरेट कर सकता है.
कीमतों के बारें में
अगर आप इन दोनों में से केाई भी कार खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो आपकेा बतादें, कि Nissan Magnite Maruti Fronx के मुकाबले में कुछ हद तक सस्ती है. जिसमें कि निस्सान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रूपये तक की है. इसके अलावा Maruti Fronx की कीमत 7.5 लाख रूपये तक की है.