कुड समय पहले ही मारूति कंपनी ने अपनी न्यू गाड़ी Maruti Fronx को पेश किया था जिसके लाॅन्च होने के बाद से अब तक 8 हजार से भी ज्यादा यूनिटस की बुकिंग अब तक हो चुकी है. मारूति देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है. भारत में इस कंपनी की इस न्यू SUV एसयूवी कार की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जैसे इस कार की डिमांड बढ़ रही है वैसे ही इसके लिए वेटिंग पीरियड में भी लगातार बढ़ोतरी को देखा जा रहा है. आपको बतादें की मारूति की ये कार सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक बलेनो पर आधारित है. जिसे मार्च में लाॅन्च किया गया था. जिसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 7.56 लाख रूपये तक की तय की थी. अगर हम बात करें भारत में छोटी एसयूवी के बारें में जो की यहां सबसे ज्यादा पसंद की जाती है तो आपको बतादें की देशभर में टाटा पंच, निस्सान मैग्नाइट और Renault Kiger को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आपको साथ ही में बतादें की साल 2023 के अंत में Hyundai Exter को भी लाॅन्च किया जाना है. जिसे मारूति की ये न्यू लाॅन्च होने वाली गाड़ी भी मार्केट में टक्कर दे सकती है.
मारूति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी
आपको बतादें की अगर आप भी मारूति की इस कार को जल्दी ही खरीदने की सोच रहे है तो आपको इस कार के लिए अभी 10 महीनों तक का इंतजार और करना होगा. जिसमें की आपको वेरिएंट के मुताबिक भी इंतजार करना पड़ सकता है. बतादें की टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. बात करें अगर इस कार के वेरिएंट के बारें में तो आपको बतादें की इस गाड़ी को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा़, अल्फा और जीटा वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें आपको दो इंजन के विकल्प दिए जाएगें और इसके साथ ही 3 ट्रांसमिशन विकल्प आपको दिए जाएगें.