नई दिल्ली: देश में एक से बढ़कर एक नई गाड़ी आ रही है. हाल ही में मारुति ने लॉन्च की है. अपनी एक तगड़ी गाड़ी. और यह गाड़ी सेवन सीटर है. औरों के मुकाबले यह गाड़ी अपने आप में ही. एक बढ़िया गाड़ी है. जब यह गाड़ी सड़कों पर निकलेगी तो. इस गाड़ी का अलग ही दबदबा होगा. और यह गाड़ी अब तक के जवान युवकों को बहुत पसंद आ रही है.
देश के ऑटो सेक्टर में हर रोज. नई नई गाड़ी लॉन्च हो रही है. एक के बाद एक लगातार और दमदार गाड़ियां मार्केट में आ रही है. इसी के साथ-साथ अब मारुति कंपनी लाई है. अपनी न्यू गाड़ी जिसका नाम है. Maruti Ertiga जो कि एक 7 सीटर कार है. और यह गाड़ी बहुत सी गाड़ियों से अलग है. तो आइए जानते है. इस गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी तरह से.
Maruti Ertiga के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाली 7-इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम दिया जा रहा है. इसी के साथ साथ डिजिटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको. पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ऑटो AC आदि. जैसे तमाम फीचर्स मिलने वाले है.
Maruti Ertiga में दमदार इंजन
Maruti Ertiga के इंजन की डिटेल्स के बारे में बात करें तो. इस मारुति Ertiga में आपको 1.5-लीटर K15C वाला डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है.
Maruti Ertiga के वेरिएंट
आपको बता दें, Maruti Ertiga को चार अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. ये सभी वेरिएंट कुछ इस वह.
• LXi
• VXi
• ZXi
• ZXi+
इनमें से VXi और ZXi varient में आपको सीएनजी कीट उपलब्ध मिलेगी.