Maruti Desire : नए डिजिटल फीचर्स के साथ हुई लांच ,जानिये इंजन और कीमत की जानकारी

Untitled design 2024 12 02T181824.189

Maruti Desire

Maruti Desire एक 5 सीटर SUV है जो आपको 6.79 लाख की शुरुआती कीमत से मिल जाएगी ,इसमें 1197 सीसी का दमदार इंजन दिया जा रहा है ,यह आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाली है वहीं इसका इंटीरियर भी काफी आकर्षक दिया गया है इसे एनकैप रेटिंग में फाइव स्टार की रेटिंग प्राप्त है वहीं इसमें कई सारे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं अगर आप भी Maruti Desire की इस एसयूवी को अपना बनाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी

इंजन

Untitled design 2024 12 02T181659.710

Maruti Desire में दमदार जबरदस्त इंजन दिया गया है इसमें 1157 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो की 69-80 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम और यह 101.8 – 111.7 nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ,यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में आपको मिलने वाली है यह आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में मिल जाएगी।

फीचर्स

Untitled design 2024 12 02T181629.818

Maruti Desire में कई सारे शानदार फीचर दिए गए हैं इसमें पावर स्टीयरिंग ,एयर कंडीशनर ,एलॉय व्हील ,इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ड्राइवर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं ,इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दिए जा रहे हैं वहीं इसके एलॉय व्हील का साइज 15 इंच का है।

इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप ,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,वायरलेस फोन चार्ज, 360 डिग्री कैमरा ,इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल और सनरूफ जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं .

अगर इसके डाइमेंशन की बात करे तो इसकी ऊंचाई 3995 मिमी ,चौड़ाई 1735 मिमी ,ऊंचाई 1525 मिमी है ,वहीं इसमें आपको सामान रखने के लिए काफी अच्छा स्पेस दिया जा रहा है आपको इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, इसमें पांच व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है यह आपको 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है इसमें 2450 मिमी का व्हील बेस दिया जा रहा है।

सेफ्टी फीचर्स

Maruti Desire

Maruti Desire में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और हिल असिस्ट सिस्टम सहित कई सारे सुरक्षा फीचर दिए गए हैं, इसमें सुरक्षा की दृष्टि से 6 एयर बैग शामिल किये हैं .

कीमत

Maruti Desire आपको काफी आकर्षक कीमत पर मिलने वाली है इसके शुरुआती मॉडल मारुति डिजायर एलएक्सआई की कीमत 6.79 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल मारुति डिजायर जेडएक्सआई की कीमत 10.14 लाख रुपए है यह इसकी एक्सेस शोरूम की कीमत है जो आपको ऑन रोड सभी टैक्सेज और इंशोरेन्स मिलाकर कुछ ज्यादा में मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top