Maruti Celerio अब नए अंदाज में झन्नाट फीचर के साथ मचाएगी धूम, 35Km माइलेज संग कीमत कम

Picsart 24 08 14 11 00 56 389

Maruti Celerio

Maruti की गाड़ियां हमेशा डिमांड में रहती है. आज से नहीं बल्कि कई सालों से लोग मारुति की गाड़ियां चला रहे है. हमेशा मारुति सुजुकी कंपनी अपने बेस्ट मॉडल और खास फीचर संग वाली कार को पेश कर लोगों के दिलों का जीतने का काम करता है. अगर आप बेहतरीन माइलेज के साथ मारुति की ही कोई गाड़ी लेना चाहते है तो अब मारुति ने पेश की अपनी न्यू गाड़ी जिसका नाम है Maruti Celerio कार.

कार में आपको बेहतरीन और आकर्षित कर देने वाले कलर ऑप्शन दिए गए है. बात अगर इसके डिजाइन और लुक की करें तो इसका लुक सबके दिलों पर छा रहा है. वहीं इसके सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आपको बता देते है. इसके सभी फीचर आपको खास और न्यू टेक्नोलॉजी में आपको दिए गए है. कीमत भी बेहद कम रखी गई है. चलिए जानते है इस गाड़ी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 14 11 02 08 286

Maruti Suzuki Celerio की खूबियां

सभी खूबियां इसके अंदर दिल जीतने वाली दी गई है. बता दें, Maruti Suzuki Celerio में आपको काफी न्यू और शानदार फंक्शन दिए गए है. इसमें आपको 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल स्पीड मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, चार्जिंग पॉइंट, ओटी एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप के लिए पुश बटन, कीलैस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, चाइल्ड लॉक, रियर पार्किंग, ABS सिस्टम, 360 कैमरा व्यू आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको शामिल मिलेंगे.

Maruti Suzuki Celerio के अंदर तगड़ा जानदार Engine

Engine की डिटेल्स दें तो आपको बता दें इसके अंदर आपको 998 cc का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो आपको ज्यादा से ज्यादा जबरदस्त पावर देकर अच्छा माइलेज देगा. माइलेज आपको इसके अंदर लगभग लगभग 25 km प्रति लीटर का मिलने वाला है. इसके अलावा आपके लिए बड़ी खबर यह भी है की इसको मारुति ने सीएनजी वेरिएंट के साथ भी पेश किया है. जिसमें आपको करीब 35km प्रति किलोग्राम का बेहतरीन माइलेज मिलेगी.

Maruti Suzuki Celerio की यह है कीमत

कीमत की डिटेल्स अगर आपको दें तो बता दें लॉन्च की गई Maruti Suzuki Celerio की कीमत भारत के ओटी बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन में आपको पढ़ने वाली है मात्र 5.17 लाख रूपये तक. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 7 लाख रुपए तक हो जाती है. अगर आपके पास 5 लाख रुपए तक का बजट नहीं है तो आप इसको फाइनेंस पर भी आराम से ले सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top