Maruti Celerio 998cc के पावरफुल इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ हो रही पेश ,जानिये सभी फीचर्स

Untitled design 2024 11 06T174510.422

Maruti Celerio

Maruti Celerio मारुती कंपनी की एक शानदार कार है जिसमे मारुति 998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जा रहा है ,मारुती की गाड़िया अपने दमदार इंजन और पावरफुल परफॉरमेंस के चलते जानी जाती है ,जो आपको 4.99 की शुरूआती एक्स शोरूम की कीमत में मिल जाएगी वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 7.4 लाख तक रहने वाली है.

मारुति की यह गाड़ी आपको 9 वेरिएंट में मिल जाएगी जिसमें सिलेरियो ड्रीम मेडिसिन इसका बेस मॉडल है और मारुति सिलेरियो जेडएक्सआई प्लस एएमटी इसका टॉप मॉडल है।

इंजन

Untitled design 2024 11 06T174339.134

Maruti Celerio के अगर इंजन की बात करे तो इसमें 998 सीसी का जबर्दस्त इंजन दिया जा रहा है ,जो की 82.5 nm से लेकर 89 nm तक का टॉर्क जनरेट करता है ,वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह 24.97 से 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है

डिज़ाइन

Maruti Celerio

Maruti Celerio को काफी आकर्षक रूप से डिज़ाइन किया गया है, अगर साइज की बात करें तो यह अपने पुराने मॉडल से थोड़ी बड़ी है , यह कार आप पहले से ज्यादा चौड़ी और लंबे व्हील बेस की हो गई है .

इसमें फ्रंट में आपको हैलोजन हैंड लैंप्स और फोग लैंप्स दिए जा रहे हैं ,मारुति सिलेरियो में दो एसेसरीज पैक दिए जा रहे हैं जिनमें एक एक्सटीरियर और दूसरा इंटीरियर को हाईलाइट करने में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अगर इसके साइड लुक की बात करें तो इसके 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए है जो काफी आकर्षक दिखते हैं जो इसे एक बेहतर लुक प्रदान करते हैं।

आपको बता दे कि इसका यह फीचर आपको इसके टॉप वैरियंट में मिलेगा बाकी के दूसरे वेरिएंट में 14 इंच के टायर्स दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल कार है जो लॉक होने पर ऑटोमेटेकली फोल्ड होती है इसके साथ इसके बॉडी कलर के हाट आउटसाइड में रियर व्यू मिरर दिए गए हैं इसके साथ इसमें टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं।

Maruti Celerio के अगर बैक पोर्शन की बात करें तो बैक में यह काफी चौड़ी दिखाई देती है इसमें रियल वाइपर वॉशर और डिफॉगर फीचर्स दिया गया है.

अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो यह एक 5 सीटर कर है जो हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आती है ताकि आपको गाड़ी चलाने में सुविधा का एहसास हो, इसमें लोगों को बैठने के लिए काफी अच्छा स्पेस दिया गया है इसमें दो कप फोल्डर स्टोरेज दी गई है और एक डीसेंट साइज का क्लब बॉक्स भी दिया गया है ,इसके सभी दरवाजे पर डोर पॉकेट दिए जा रहे हैं.

फीचर्स

Maruti Celerio के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो एवं एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, फोर स्पीकर्स, 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसके साथ ही इसमें ऐसी,पुश बटन ,स्टार्ट इलेक्ट्रिकली ,एडजेस्टेबल शीशे ,एमटी ट्रांसमिशन और हॉल एसिस्ट तथा स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल फीचर दिए जा रहे हैं .

Maruti Celerio में 313 लीटर का बूट स्पेस दिया जा रहा है जो की काफी गहरा और चौड़ा है जिसमें आप अपने सामान को बड़े आराम से रख सकते हैं जो आपकी लंबी दूरी के सफर को आसान बनाता है वही आप इसमें और अधिक सामान रखने के लिए इसके रियर सीट को फ्लैट करके इसमें और भी सामान लोड कर सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top