Maruti Alto ने मारी लग्जरी लुक में बौकाल एंट्री, तगड़े फीचर्स ने किया सबको पीछे

Picsart 23 06 16 14 26 17 859

New Maruti Alto : देशभर में सबसे ज़्यादा गाड़ी मारूति कंपनी की ही बिकती हैं. मारुति ऐसे सेल्स के मामले के आगे है कि इसकी सेल्स के आगे सभी नई पुरानी गाड़ियां फेल है. मारुति की हर एक गाड़ी हर किसी के दिलों में बड़ी हुई है. अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए मारुति ने फिर से अपनी एक ऐसी कार को अपडेट कर पेश किया है जिसकी धूम चारों ओर है.

तो चलाइए सबसे पहले हम आपको बताते है इस गाड़ी का नाम क्या हैं. तो इस गाड़ी का नाम हैं New Maruti Alto, यानि अब आपको मिलने वाली है नए फीचर्स और नए अपडेट इंजन के साथ New Maruti Alto कार.

मारुति की मारुति ऑल्टो एक ऐसी गाड़ी है, जो हर किसी को पसंद आती है. आज भी अल्टो लोग चलाते हुए आपको सड़कों पर नजर आ जायेंगे. लोगों के दिलों में आज भी अल्टो बसी हुई है. इसी चाहत और देख अब मारुति ने अपनी न्यू अपडेट लुक वाली New Maruti Alto लॉन्च करने का फैसला कर डाला है. आइए जानते है न्यू अल्टो की पूरी जानकारी नीच इस खबर में विस्तार से.

New Maruti Alto के फीचर्स

अगर इस मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन (Maruti Alto K10 Xtra Edition) के फीचर्स की पूरी डिटेल से जानकारी दे तो, इसमें आपको सभी ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो कि डिजिटल टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसमें आपको मिलने वाला है डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट क्लाइमेट आदि जैसे फीचर्स दिए गए है. सेफ्टी के लिए इसमें आपको मिलने वाले है डुअल एयरबैग्स जो आपकी सुरक्षा के लिए है.

New Maruti Alto का इंजन

आपको बता दें इसके इंजन की अगर बात करें तो, मारुति Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन में आपको मिलने वाला है 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन, यह इंजन आपको देगा 67hp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट यह इंजन करने वाला है. साथ ही साथ बता दें कि यह New Maruti Alto 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आपको मिलने वाली है.

New Maruti Alto की कीमत

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इस न्यू मारुति Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत अभी पूरी तरह से साफ नहीं की गई है. लेकिन अनुमान है कि इस मारुति के न्यू एडिशियोज की कीमत आपको लगभग 3.99 लाख ज्यादा मिलने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top