नई दिल्ली : हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास अपनी खुद की एक लग्जरियस गाड़ी हो. अगर आप भी गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं तो मारुति की धाकड़ कार अब नए वेरिएंट में लॉन्च होकर धमाल करती दिख रही है.
इस खबर में हम मारुति के जिस मॉडल की बात कर रहे हैं उसका नाम है Maruti Suzuki Baleno 2023 इसका लुक काफी आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. वह इसमें मिलने वाली फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम चकाचक है. बाकी की पूरी जानकारी आइए जानते है नीचे डिटेल से.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस नई वाली मारुती सुजुकी बलेनो कार में आपको बहुत ही शानदार शानदार और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले है. इसमें आपको ऑटो एसी, सीट बेल्ट अलर्ट, नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.
Maruti Suzuki Baleno 2023 के सेफ्टी फीचर्स
इस गाड़ी में बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे है. पूरी सुरक्षा का ध्यान इसमें रखा गया है. बता दें, इस मारुति सुजुकी Baleno कार में आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग , 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, चाइल्ड लॉक और इमरजेंसी ब्रेक जैसी सुविधा दी जा रही है.
दमदार और सॉलिड इंजन
इसका इंजन एकदम बेहतरीन और दमदार परफॉरमेंस वाला मिलेगा. इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है. जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी है. यह इंजन 88 BHP की पावर और 113 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
माइलेज
इसके अगर माइलेज की बात की करें तो Maruti Suzuki Baleno पेट्रोल के साथ आपको CNG ऑप्शन में भी मौजूद मिलेगी. Maruti Baleno कार पेट्रोल में आपको माइलेज मिलेगा करीब 22.94 kmpl तक का. वही इसके CNG ऑप्शन में 30.61 km/kg तक माइलेज आपको प्रदान होगा.
प्राइस रेंज
कीमत की अगर बात की जाए तो Maruti Suzuki Baleno कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारत के ऑटो सेक्टर में 6.61 लाख से शुरू है.