Maruti की इस नई गाड़ी ने मारे फर्राटे, नई SUV ने किया Bolero को फेल

Picsart 23 06 16 14 12 11 094

Maruti Suzuki XL7 New Upcoming Variant : मारुति एक ऐसी कार निर्माता कंपनी है जिसकी धूम ऑटो सेक्टर में खनकती हुई दिखती है. मारुति हर बार अपने मॉडल को ऐसे पेश करती है कि लोग इसकी हर एक गाड़ी पर दिल दे देते है. सेल्स के मामले में भी मारुति का हर एक मॉडल नई और पुरानी गाड़ियों को पीछे कर देता है. फिलहाल इन दिनों ग्राहक एसयूवी गाड़ियों की डिमांड कर रहे है. ऐसे में सभी गाड़ियां अब एसयूवी के साथ पेश हो रही है.

जहां एक और नई नई गाड़ियां एसयूवी के साथ दस्तक दे रही ही. तो वहीं मारुति कहां पीछे रहती. मारुति ने भी ठानी एक नए मॉडल के साथ एंट्री करने की. अब आने वाली है मारुति की एक नई एसयूवी कार जो बहुत ही जल्द सड़कों पर नजर आने वाली है.

पहले आपको मारुति की इस न्यू एसयूवी का नाम बता देते है. इस न्यू गाड़ी का नाम है Maruti Suzuki XL7 suv. आपको बता दें आजकल के जमाने और टेक्नोलॉजी को ध्यान में रख के इस गाड़ी को लॉन्च किया जा रहा है. यानी इसमें आपको सभी फीचर्स ऐसे दिए जायेंगे जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस होंगे. इस suv कि आइए जानते है ज्यादा जानकारी पूरी डिटेल से.

Maruti Suzuki XL7 का तगड़ा इंजन

फीचर्स से पहले आपको इस न्यू मारुति एसयूवी का इंजन अपडेट बता देते है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें आपको कंपनी द्वारा दिया जायेगा 1.5 लीटर का K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन. जो कि 6000rpm पर 104hp का अधिकतम पावर देगा, साथ ही साथ 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.

Maruti Suzuki XL7 के लेटेस्ट फीचर्स

अब बात आती है इसके फीचर्स की, इसमें आपको सभी न्यू टेक्नोलॉजी बेस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए है. इसमें आपको मिलने वाला है 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो ऐसी, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, चाइल सीट, चाइल्ड लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि जैसे सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए जायेंगे.

Maruti Suzuki XL7 की कीमत

अभी फिलहाल आपको बता दें कंपनी द्वारा इस गाड़ी की कीमत को स्पष्ट नहीं किया गया है. लेकिन आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत लगभग 13 लाख रुपए से शुरू होकर 16 लाख रुपए तक जा सकती है. बाकी सटीक जानकारी अभी मिली नही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top