Maruti Suzuki Brezza SUV : आज इस ख़बर में बात करेंगे ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ी के बारे में. आप लोग समझ ही गए होंगे, ये गाड़ी जानी मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल मारुति की ही है. मारुति ऑटो सेक्टर में अपना ऐसा एक जलवा बनाए हुए है कि लोग सबसे ज्यादा मारुति की ही गाड़ियां लेने की चाह रखते है.
मारुति ने अपनी मार्केट में पोजीशन को अच्छा देखते हुए अब एक और मारुति का नया मॉडल पेश किया है. मारुति के नए मॉडल का लुक काफी क्रेज कर देने वाला वाला और किलर लुक है, जिसका नाम है न्यू Maruti Suzuki Brezza SUV. आपको बता दें बहुत ही जलद ये गाड़ी सड़क पर फर्राटे भरते हुऐ नजर आएगी. तो चलाइए बताते है इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी, साथ ही इसका इंजन भी आपको बताएंगे कि कितने सीसी का मिलने वाला है.
Maruti Suzuki Brezza SUV के फीचर्स की जानकारी
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इस नई Maruti Suzuki Brezza कार में आपको कई सारे अच्छे और आधुनिक फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो के लिए चार स्पीकर सिस्टम अच्छी क्वालिटी वाले, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिं, 360 डिग्री कैमरा, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट आदि जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.
वहीं इसमें आपकी सेफ्टी का ध्यान रख के नई Maruti Suzuki Brezza एसयूवी में आपको छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसी सुविधा भी मिलने वाली है.
न्यू Maruti Suzuki Brezza के इंजन की जानकारी
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इस न्यू Maruti Suzuki Brezza में आपको मिलने वाला है एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, जो कि 101 पीएस की पावर और 136 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.
Maruti Suzuki Brezza SUV में CNG इंजन भी उपलब्ध
खास बात ये है की इस नई Maruti Suzuki Brezza में आपको सीएनजी इंजन भी मिलने पहुंचे वाला है. सीएनजी में आपको इसमें 88 पीएस की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट की सुविधा मिलने वाली है.
Maruti Suzuki Brezza SUV की कीमत
अगर इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो नई Maruti Suzki Brezza suv कार की कीमत आपको शो रूम पर 8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख के बेच पढ़ने वाली है.