Manipur Violence: मणिपुर में लगातार तनाव की स्थिति
आपकेा बतादें, कि पिछले साल से ही Manipur में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. जहां पर अभी भी यहां के एक जिरिबात जिले में फिर से हिंसा भड़क चुकी है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि यहां पर उग्रवादी समुह अब लोगों के घरों को जलानों पर अग्रसर हो चुका है. इसके साथ ही में रिपोर्ट से ये पता चला है, कि हिंसा के चलते एक व्यक्ति को यहां पर मौत के घाट उतार दिया गया है. आपको बतादें, कि हिंसा के भड़क जाने के बाद से मणिपुर में मैतेई समुदाय के तकरीबन 200 से भी ज्यादा लोगों को उनके गांवों से निकालकर के एक सुरक्षित जगह पर शिविरों में पहुंचा दिया गया है. जिससे कि वे इस हिंसा से बच सके.
बतादें, कि जिरिबाम के अंदर बहुत से गांव मौजुद है. जिसमें कि डिबोंग खुनौ, नुनखाल, बेगार, लमताई खुनौ, ये सभी गांव शामिल है. यहां पर रह रहे लोगों के घरों को उग्रवादियों के द्वारा जला दिया जा चुका है. ऐसे में आपको बतादें कि इस समय मणिपुर में स्थिति काफी हद तक गंभीर बनी हुई है. जिससे कि लोगों के मन में डर बैठ चुका है.
शहर से काफी दूर रह रहे है लोग
आपकेा बतादें, कि जिरीबाम के गांवों से निकालकर के 200 से भी ज्यादा लोगों को शहर से तकरीबन 30 किमी तक की दूरी पर विस्थापित किया गया है. जिसमें कि आपको बतादें, कि लागों को सुरक्षकर्मियों के बीच में रखा गया है. वहीं शनिवार को एक रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि इंफाल घाटी में स्थित पुलिस कमांडों को भी जिरीबाम में ड्यूटी के लिए जाने का आदेश दे दिया है.
बताया जा रहा है, कि जिरीबाम में हिंसा इतनी ज्यादा भड़क चुकी है, जातीय संघर्ष के चलते दोनों ही समुदायों के बीच में हिंसा हुई. जिसमें कि एक 59 वर्ष के व्यक्ति केा मार दिया गया.