Mallikarjun Kharge Slams PM Modi About Not Knowing Gandhi Ji
हाल ही में Congress Party के अध्यक्ष Mallikarjun Kharge प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान को लेकर के भड़क उठे. जिसमें पीएम मोदी ने गांधी जी के बारें में ये कहा है, कि उन्हें गांधी जी के बारें में कुछ मालूम नही था, उन्हें गांधी पिक्चर देखकर के इस बारें में पता चला है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM Modi को निसाना बनाते हुए उन पर तंज कसा है. जिसमें कि उन्होनें कहा है, कि उन्हें पीएम पर हसी आती है कि देश के प्रधानमंत्री को गांधी जी के बारें में नही पता है शायद पीएम ने कभी गांधी जी के बारें में पढ़ा ही नही है.
इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है, कि दुनिया भर में लोग गांधी के बारें में जानते है. वहीं उनके स्टैच्यू भी अलग अलग जगहों पर देखनें को मिलते है. अगर देश के प्रधानमंत्री को गांधी जी के बारें में नही मालूम है, तो उन्हें देश के सविंधान के बारें में भी केाई जानकारी नही होगी. इसके साथ ही में PM Modi पर तंज कसते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है, कि महात्मा गांधी कभी भी किसी से नफरत नही करते थे. साथ ही में हमेशा उन्होनें अंहिसा को ही चुना था और अंहिसा का रास्ता चुना था. वहीं पीएम मोदी हमेशा नफरत की बात करते हुए देखे गए है. वह जब भी बात करते है, तो उनमें नफरत झलकती है.
PM Modi ने गांधी जी पर की थी टिप्पणी
आपकेा बतादें, कि एक टीवी चैनल शो के दौरान पीएम मोदी ने ये कहा था, कि उन्हे गांधी जी के बारें में पिक्चर देखकर के पता चला था, जिस बात से विपक्षी दल भड़क उठा और पीएम मोदी के खिलाफा तंज जारी कर दिए. इसके साथ ही में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया है, कि किस प्रकार से जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे और सोनिया गांधी चेयरपर्सन थी. उस समय देश में गरीबों के लिए योजनांए बनाई जाती थी. जिससे कि उनका स्तर बढ़ सके. परंतु आज पीएम मोदी की सरकार केवन बेरोजगारी, मंहगाई जैसी चीजों केा बढ़ावा दे रही है.