गर्मी से दहक रही दिल्ली को अब हो रही बारिश से जहां एक तरफ चाहत मिल रही है वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से बहुत ही परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट से बारिश के कारण होने की एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. दिल्ली में हो रही लगातार बारिश के एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर छत गिर गई जिसके नीचे बहुत सी गाड़ियां आकर कुचल गई और साथ ही छह लोग भी घायल हो गए.
लगातार बारिश होने के कारण दिल्ली एनसीआर में लोगों का बुरा हाल हो रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इस खतरनाक घटना का कारण भी बारिश को ही बताया जा रहा है. यह घटना देखने में काफी भयावे नजर आ रही है इस घटना में एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिरने के कारण बहुत सी गाड़ियां और टैक्सियां छत के नीचे आकर कुचल गई है और साथ ही 6 लोग घायल हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. घाट के बारे में सूचना देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत सी टैक्सियां और गाड़ियों पर दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिरने कुचल गई है. साथी फायर ब्रिगेड टीम के अधिकारियों ने इस हादसे के कारण 6 लोगों की घायल होने की सूचना भी दी.
हादसे की बात दिल्ली एयरपोर्ट पर एक चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे इस बात की पुष्टि हो सके की टर्मिनल एक की छत का एक हिस्सा गिरने के कारण कुचलीं गई गाड़ियों और टैक्सियों में कोई फंसा हुआ तो नहीं है. अधिकारियों के अनुसार छठ के साथ-साथ टर्मिनल 1 का सपोर्ट भीम भी ढह गया है जिसकी वजह से पिकअप और ड्रॉप के क्षेत्र में खड़ी होने वाली गाड़ियों और टैक्सियों के ऊपर लोहे के बीम गिरने से बहुत नुकसान हुआ है. इस घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की जानकारी डीएफएस को करीब सुबह 5:30 बजे मिली. इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वहां बचाव कर्मी भी पहुंच गए.
लगातार हो रही बारिश के कारण जहां दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी भरने के कारण ट्रैफिक लगा हुआ है. लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह काम पर जाने वाले लोगों को है. ट्रैफिक लगने के कारण बहुत देर तक लोगों को आवाजाही के लिए साफ रास्ता नहीं मिला.