Mahindra XUV300 Facelift: इस समय भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर के एक गाड़ी मौजुद है. जिसमें कि आपको बतादें, कि जल्द ही महिंद्रा कपंनी भी अपनी XUV300 Facelift एक्सयूवी 300 फेसलिफट को लाॅन्च करने के लिए जा रही है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि इस कार को कंपनी के द्वारा मार्केट में 29 अप्रैल 2024 को लाॅन्च किया जाने वाला है. तो अगर आप भी महिंद्रा की कार खरीदना चाहते है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इस कार के बारें में आज बताने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है
सबसे पहले आपकेा बतादें, कि इस कार को XUV300 एक्सयूवी 300 3XO के नाम से भी जानते है. जहां पर कपंनी की तरफ से इस कार के लिए एक खास टीजर भी लाॅन्च हो चुका है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि कार की कीमत मार्केट में 9 से 14 लाख रूपये तक के बीच में रहने वाली है. वहीं 29 अप्रैल को इस कार को लाॅन्च किया जाने वाला है.
वहीं टीजर से इस कार के बारें में कुछ बातें तो साफ तौर पर पता लग चुकी है, जैसे कि इस कार के अदंर आपको रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फ़ंक्शन मिलने वाला है. इसके साथ ही में आपकेा पैनोरमिक सनरूफ भी इस कार में मिलने वाला है. इसके साथ ही में कार के अंदर रिमोट कंट्रोल एसी की सुविधा भी आपको दी जा रही है. आपकेा बतादें, कि इस कार के अंदर सुरक्षा सुविधाओं का भी खास तौर पर ख्याल रखा गया है, वहीं साथ ही में डुअल.ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल की बेहतरीन सुविधा भी आपको इसके अदंर दी जा रही है. रियर एसी वेंट समेत डुअल जोन क्लाईमेट कंट्रोल की सुविधा भी इस कार में दी जा रही है. आपको बतादें, कि इस कार के अधिकतर फीचर्स को XUV400 EV से लिया गया है.
Mahindra XUV300/3XO इंजन
आपको बतादें, कि महिंद्रा की इस कार के अदंर आपकेा 1.5 लीटर का टर्बो डीजल और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जिसमें कि ये इंजन 115hp की पावर पर 300nm की टार्क को जेनरेट कर सकता है. वहीं इसका पेट्रोल इंजन 130 hp की पावर पर 230nm की टार्क जेनरेट कर सकता है.