आपको बतादें की देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा मोटर्स ने हाल ही में अपनी एक्सयूवी 300 की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बताया जा रहा है की कंपनी तकरीबन 67,600 हजार का इजाफा इस एसयूवी पर करने जा रही है. दरअसल, ये बढोतरी BS6 PHASE 2 के नियमों के चलते की गई है. कंपनी ने 2 महीनें के अंदर दूसरी बार कार के दामों में इजाफा किया है. पिछले ही महीनें में कंपनी ने अपनी इस कार पर 22,000 रूपयें की बढ़ोतरी की थी.
हाल ही में ये जानकारी मिली है की कंपनी ने अपनी इस एक्सयूवी 300 पर तकरीबन 29,000 से लेकर 67,600 रूपये तक की बढ़ोतरी की है. आपको बतादें की अब एक्सयूवी 300 का पेट्रोल वेरिएंट 34,201 रूपये तक मंहगा हो गया है. इसके साथ ही अगर हम इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो इस पर 30,000 से लेकर 67,600 रूपये तक का इजाफा हुआ है. बतादें की अब कीमतों में बढ़ोतरी के चलते एक्सयूवी की शुरूआती कीमत 8.41 लाख रूपये तक की हो गई है. लेकिन आपको बतादें की एक्सयूवी के डुअल टोन वेरिएंट और के दामों में किसी भी प्रकार का इजाफा नही किया गया है. दरअसल, महिंद्रा की एक्सयूवी 300 को दो वेरिएंट में लाॅन्च किया गया था. अगर बात करें इसके इंजन की तो आपको बतादें की इस कार में आपको 1.2 लीटर का प्रट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 109Bhp बीएचपर का पावर और 200NM एनएम का टार्क जेनरेट करता है. और इसके दूसरें वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा रहा है जो की 115Bhp बीएचपी का पावर और 300NM एनएम का टार्क जेनरेट करता है.