आपको बतादें की मार्केट में ईवी कार की डिमांड काफी हद तक बढ़ती ही जा रही है. जिसके साथ ही मार्केट में महिंद्रा और टाटा ईवी कार भी तेजी से आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. अगर आप भी हाल ही में अपने लिए कोई न्यू ईवी कार को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको दो कारों के बारें में बताने जा रहे है जो है महिंद्रा कंपनी की XUV 400 और टाटा कंपनी Nexon EV की. तो चलिए जानते है इन कारों के बारें में.
Mahindra XUV 400 Vs Tata Nexon EV
आपको बतादें की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में आपको पीएसएम इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा रहा है. जो की 147 बीएचपी का पावर और 310 एनएम का पीक टार्क जेनेरेट कर सकता है. वहीं इस कार की टाॅप स्पीड 150 प्रति लीटर की है. महिंद्रा की इस कार में आपको 3 ड्राइविंग मोड मिल जाते है.
वहीं अगर बात की जाए टाटा कंपनी की न्यू नेक्साॅन ईवी की तो आपको बतादें की ये 14 बीएचपी क पावर और 5 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे की टाटा कपंनी की ये एसयूवी 9 सेकंड में 100 किलो मीटर की रफ्तार को पकड़ सकती है.
Mahindra XUV 400 Vs Tata Nexon EV Battery Life
महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 400 में आपको 39.4 की बैटरी दी जा रही है. इतना ही इसमें आपको चीलर और हीटर भी दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ टाटा नेक्साॅन ईवी में आपको 40.5 की बैटरी मिल जाती है. लेकिन आपको बतादें की ये फास्ट चार्जर के साथ्पा आती है जो की 56 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.
Mahindra XUV 400 Vs Tata Nexon Price
आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 400 दो वेरिएंट में पेश की जाती है. जहां पर इसके एक वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रूपये तक की है. वहीं दूसरे वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रूपये तक की है. इसके साथ ही टाटा नेक्साॅन ईवी की शुरूआती कीमतें 18.34 लाख रूपये तक की है.