Mahindra TUV300 अपने लुक से मचाएगी भूचाल, जानिएं फीचर्स

Picsart 23 09 04 13 11 08 613

नई दिल्ली : भारतीय ऑटो सेक्टर के अंदर फोर व्हीलर क्षेत्र में महिंद्रा कार निर्माता कंपनी एक ऐसी कार निर्माता कंपनी है जो अपनी दमदार बॉडी वाली गाड़ियों के लिए काफी चर्चा में रहती है. महिंद्रा का हर एक मॉडल दबंग लुक और बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर के लिए जाना पहचाना जाता है.

महिंद्रा अपना रॉयल लुक बरकरार रखने के लिए हर बार कुछ न कुछ नया मॉडल पेश कर सबको दीवाना करने का काम करता है. कुछ ऐसा ही फिर एक बार महिंद्रा ने करने की तैयारी करली है. इस बार Mahindra ने लॉन्च करने की प्लेन की है अपनी नई गाड़ी जिसका नाम है Mahindra TUV300

इसमें आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. वहीं इसका इंजन एकदम तगड़ा दिया गया है. बाकी की पूरी जानकारी आइए जानते है इस Mahindra TUV300 की नीचे इस आर्टिकल में.

Mahindra TUV300 Engine

Mahindra TUV 300 में आपको मिलेगा तगड़ा धांसू वाला एक पेट्रोल इंजन. यह इंजन 1197 सीसी का दिया जा रहा है जो कि ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ मिलेगा.

फ्यूल टैंक मामले में आपको इस नई महिंद्रा में दिया जा रहा है 45 लीटर वाला फ्यूल टैंक. इसके अलावा यह एसयूवी 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सफल रहने वाली है.

Mahindra TUV300 Features

इसके फीचर्स आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन और नए मिलेंगे. इसमें आपको दिया जा रहा है एक सनरूफ, सोनी म्यूजिक सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, 8 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, ऑटो क्लाइमेट चेंज, ऑटो एसी, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग, पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक जैसे सभी फीचर्स दिए है.

Mahindra TUV300 Price

Mahindra की इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए से शुरू है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top