Mahindra Thar Roxx केवल इतने रुपए में करें बुक, जानें बुकिंग का पूरा प्रोसेस और गाड़ी की जानकारी

Picsart 24 08 20 09 49 03 212

Mahindra Thar Roxx

Mahindra की गाड़ियां जानदार और धुआंधार गाड़ियों में शुमार है. अगर महिंद्रा की गाड़ियों की बात होती है तो हर कोई इसको लेना चाहता है. महिंद्रा की गाड़ी का हर एक मॉडल इतना बेहतरीन और जानदार होता है कि अगर आप इसको पहाड़ी इलाकों और खराब सड़कों पर भी आराम से चला सकते है बिना किसी मुश्किल के.

फिलहाल काफी दिनों से महिंद्रा के लवर्स Mahindra Thar Roxx का इंतजार कर रहे थे. अब यह इंतेज़ार खत्म हो चुका है. महिंद्रा ने पेश कर डाली है अपनी सॉलिड लुक वाली कड़क बॉडी के साथ न्यू Mahindra Thar Roxx इसको इतना शानदार डिजाइन में पेश किया गया है कि हर कोई इसको देख के अपनी निगाहें ही नहीं हटा रहा. तो अगर आप भी इस गाड़ी को अपने घर लाना चाहते है तो इसकी बुकिंग आप महिंद्रा के शो रूम में जाकर सितंबर के महीने में कर सकते है. इसके अलावा क्या कुछ खास है इसके अंदर आपको पूरी जानकारी इसके इंटीरियर और इंजन की आइए जानते है नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 20 09 49 38 215

Mahindra Thar Roxx का तगड़ा और पावरफुल इंजन

Engine के मामले में आपको तगड़ा इंजन इसके अंदर मौजूद मिलेगा. इसमें आपको 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है, जो 160hp/175hp की पावर और 330Nm/380Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.

Mahindra Thar Roxx बुकिंग प्रोसेस

बता दें Mahindra Thar Roxx को महिंद्रा कार निर्माता कंपनी द्वारा लॉन्च कर दिया गया है. इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठ गया है. इसको आप अगले महीने यानी सितंबर में बुक कर सकते है अपने नजदीकी शोरूम से. महिंद्रा कार कंपनी के अनुसार कार की बुकिंग आप ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों मोड से कर सकते है. इसके अलावा आपको महिंद्रा इस पर लोन का भी ऑप्शन अपने ग्राहकों को देगा.

Picsart 24 08 20 09 50 10 372
Mahindra Thar Roxx के सभी खास फीचर्स

अभी खास और डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर महिंद्रा कार निर्माता कंपनी द्वारा दिए गए है. इसमें आपको 10.25-इंच की स्क्रीन और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, ओटी एसी, 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, ड्राइवर डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मोड आदि जैसे सभी फीचर दिए है.

Mahindra Thar Roxx की कीमत

कीमत की भी जानकारी जाना लीजिए. महिंद्रा कार कंपनी ने अपनी नई Mahindra Thar Roxx को शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू की है जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है. यह नहीं थार आपको पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top