आपको बतादें, कि Mahindra कंपनी की गाड़ियों को मार्केट मे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में लोग ज्यादातर इस कंपनी की गाड़ियों को खरीदना पसंद करते है. जिसमें कि बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं के कारण से मार्केट में इनकी डिमांड काफी ज्यादा है. ऐसे में आज की जरूरतों को देखते हुए कंपनी जल्द ही मार्केट में Mahindra EV गाड़ियों की पेशकश करने जा रही है. बताया जा रहा है, कि कंपनी अपनी ev गाड़ियों में जो सबसे पहला माॅडल पेश कर सकती है, वो हो सकता है XUV ev.8. ऐसे में ही तीन और न्यू SUV EV गाड़ियों की पेश कश मार्केट में कंपनी कर सकती है. आइए जानते है इनके बारें में कुछ डीटेल्स
बेहतरीन फीचर्स के साथ में पेश की जाएंगी Mahindra कंपनी की New EV गाड़ियां
आपको बतादें, कि Mahindra की New EV गाड़ियों के बारें में अभी तक कुछ भी साफ तौर पर सामने नही आ पाया है. परंतु खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इलेक्ट्रिक एसयूवी में इस बार 80 किमी प्रति वाॅट की कैपिसिटी के साथ में इन गाड़ियों केा पेश किया जा सकता है. जिनकी क्षमता 230 बीएचपी और 350बीएचपी की शक्ति प्रदान करने वाली हो सकती है. ऐसे में आपको बतादें, कि कंपनी अपनी इन गाड़ियों केा दमदार फीचर्स के साथ में पेश कर सकती है. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि वन टाइम चार्ज पर इन गाड़ियों को 500 किमी तक की रेंज मिलती है. वहीं इन गाड़ियों को सेटअप आॅल व्हील पर बेस्ड हो सकता है.
महिंद्रा उक्सयूवी ई8
अगर बात करें इस न्यू ईवी कार की जो कि आगामी समय में कंपनी के द्वारा मार्केट में लाॅन्च की जा सकती है. तो आपको बतादें, कि क्लोज्ड.ऑफ फ्रंट ग्रिल, साथ ही में एलईडी लाइट बार जो कि बम्पर के नीचे दिया जाएगा. इंटीग्रेटेड एलईडी हेडलैम्प के साथ ही में शार्प कंटूर्ड बोनट जैसे फीचर्स को शामिल कर सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इन एसयूवी ईवी गाड़ियों का लुक कुछ हद तक एक्सयूवी 700 के जैसा होने के चांस है.