इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक कार बनाने वाली कंपनियां मौजुद है. ऐसे में भारतीय सेना के लिए रक्षा वाहनों को बनाने की जग बात आती है तो इसमें कुछ कंपनियों से नाम शामिल है. जिनमें सबसे उपर नाम आता है महिंद्रा का. आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी सेना के लिए बेहतरीन वाहनों को निर्माण करती है. डिफेंस सिस्टम के लिए महिंद्रा कपंनी ने ताकतवर वाहनों की विस्तृत श्रृंखला को तैयार किया है. ऐसे में कपंनी की न्यू Mahindra Monstrous Armado सामने आ रही है.
आपको बतादें की Mahindra के इस वाहन को देश में ही बनाया गया है. हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है की ये वाहन देश का सबसे पहला (ALSV) आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल बनने वाला है जिसे देश की सेना के लिए तैयार किया गया है लेकिन इसके साथ ही आपको बतादे ंकी अभ्ज्ञी ये जानाकरी नही दी गई है की इस वाहन का प्रयोग किस सेना में किया जाने वाला है.
आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी का ये न्यू प्हीकल एक साथ 6 सेना कर्मियों को साथ में लेकर जा सकता है. कंपनी ने इसे मॉड्यूलर वाहन के तौर पर पेश किया है. सुरक्षा की बात की जाए तो इसमें और बैलिस्टिक सुरक्षा सेना के लिए बनाई गई है. विस्फोटकों से सेना की सुरक्षा को कायम रखनें के लिए कंपनी ने फ्रंट में साइड में और रियर में एक बेहतरी गतिशीलता को भी पेश किया है. इस व्हीकल में तकरीबन 1000 किलोग्राम से अधिक वजन का वेट उठा सकता है.
इंजन के बारें में
बतादें की महिंद्रा कंपनी के इस में 3.2 लीटर का बहु-ईंधन डीजल इंजन आपको दिया जाता है. जो की 216 एचपी का पावर जेनेरेट कर सकता है. इसके साथ ही 6 स्पीड गियरबाॅक्स आपको इसमें दिया जा रहा है. ये व्हीकल 12 सेकंड में 0 से 16. किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकता है.





