Mahindra EV Plant
वैसे तो कई ऐसी जानी मानी और बड़ी ऑटो कंपनियां है जो अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए फेमस है. इसी कड़ी के अंदर अगर बात करें महिंद्रा ऑटो कंपनी की तो महिंद्रा की गाड़ियां अपने आप में ही एक अलग रुतबा रखती है. महिंद्रा की गाड़ियां न केवल दमदार और जानदार गाड़ी के रूप में जानी जाती है बल्कि इसका खूबसूरत इंटीरियर भी सबके दिलों पर राज करता है.
इसी सबके बीच अब महिंद्रा की गाड़ियों को चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आई है. बता दें, महिंद्रा एंड महिंद्रा केरल में अब अपनी इलेक्ट्रिक वाहन का कारखाना शुरू करने की पूरी तैयारी में है. जिसका बड़ा लाभ अब महिंद्रा के चाहने वालों को होने वाला है. इससे संबंधित महिंद्रा कंपनी केरल सरकार से बात कर रही है.

अरबों में खुलेगा केरल में Mahindra EV Plant
खबर के मुताबिक आपको बता दें, जानकारी निकलकर आ रही है की भारत की एक वाहन कंपनी और चीन की एक कंपनी ने लगभग लगभग तीन अरब डॉलर की पार्टनरशिप इस महिंद्रा प्लांट को केरल में शुरू करने की रजामंदी जताई है. सारी प्लानिंग और प्रक्रिया का इंतजाम किया जा रहा है. आपको बता दें सिर्फ केंद्र की मजदूरी मिलने का इंतजार कंपनी द्वारा किया जा रहा है. हालांकि यह सभी खबरें सामने आने के बाद महिंद्रा ने इस खबर को पूरी तरीके से नकार दिया है साथ ही इस खबर को बेबुनियाद बताया है.
केरल के उद्योग मंत्री का बयान जानिए
आपको बता दें, इसी सब खबरों के बीच केरल के उद्योग मंत्री का भी एक बड़ा बयान सामने आया है. केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने बयान देते हुए कहा है कि प्लांट लगाने के लिए बातचीत केंद्र सरकार से चल रही है. इसी के साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि भारत देश से बाहर की कुछ कंपनियां केरल आ रही है क्योंकि यहां पर EV का बहुत बड़ा व्यापार है.
उन्होंने बातचीत करते हुए आगे यह भी कहा कि अगले हफ्ते तक महिंद्रा भी इसी मुद्दे पर बात करने आएगी. आगे जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अगर बातचीत सक्सेसफुल रही तो अगले साल तक केरल में एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक वाहन का कारखाना शुरू किया जा सकता है, जो देश में सबसे आगे रहेगा. फिलहाल इस सबके बीच अभी महिंद्रा कंपनी द्वारा केरल में शुरू किए जाने वाले नए इलेक्ट्रिक कारखाने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है और ना ही महिंद्रा की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है.





