Mahindra Bolero
अगर आप भी इस दिवाली अपने घर के आंगन में 9 सीटर गाड़ी लाकर खड़ी करना चाहते हैं, तो अब महिंद्रा ने पेश की है अपनी नए वेरिएंट की 9 सीटर गाड़ी, जो टक्कर दे रही है दमदार महंगी गाड़ियों को. महिंद्रा ने अपनी 9-सीटर बोलेरो नए अवतार में लॉन्च कर डाली है. इसके अमेजिंग लुक और खूबसूरत इंटीरियर एक्सटीरियर ने सबके दिलों पर राज कर डाला है. वहीं अगर महिंद्रा कंपनी ने इसकी शुरुआती बजट के साथ रखी है जो कि एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए से शुरू है.
बता दें अगर इस महिंद्रा की गाड़िया में 3 वैरिएंट मिलेंगे जो कि P4, P10 और एम्बुलेंस में लॉन्च किया गया है. वहीं P4 और P10 वेरिएंट की जानकारी दें तो इन दोनों 9-सीटर वैरिएंट में आपको मौजूद मिलेंगे.
खास बात ये है कि यह तीनों वैरिएंट डीजल इंजन के साथ आपको मौजूद मिलेंगे. वहीं इसमें 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन भी दिया गया है, जो रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. बोलेरो के इस नियो+ के अंदर आपको खास फीचर्स के तौर पर सीट बेल्ट अलर्ट, ऑटो एसी , ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 22.8 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, USB पॉइंट, EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट, आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
कीमत की जानकारी
कीमत इसकी आपको पढ़ने वाली है लगभग 11 लाख से शुरू जो कि एक बजट वाली कीमत है इसकी टॉप वाले मॉडल की कीमत आपको पढ़ने वाली है लगभग 15 लाख तक. यह कीमत आपको एक्स शोरूम कीमत पर पड़ेगी. इसके अलावा आप ले सकते है इसपर फाइनेंस की सुविधा. जिसके लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा. इसके लिए आपको तीन साल का लोन लेना है जिसके लिए आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है. जो कि कुछ प्रतिशत पर होगा. जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है उसके बाद आपको किस्त emi के तौर पर भरनी है.