नई दिल्ली : महिंद्रा ऑटो सेक्टर में ऐसी कंपनी है जिसके नाम से ही इसकी गाड़ियां बिकती है. बता दें महिंद्रा की Mahindra Bolero इन दिनों काफी पॉपुलर है. लगातार इस गाड़ी की सेल हो रही है.
सेल्स के आंकड़ों को देख के ही अब महिंद्रा ने बड़ा फैसला ले डाला है. महिंद्रा ने अब अपनी मौजूदा महिंद्रा की Mahindra Bolero को अपडेट कर लॉन्च करने का ऐलान कर डाला है. अबकी बार आपको अब मिलेगी न्यू Mahindra Bolero 2023 इसमें आपको सभी फीचर्स अपडेट कर के दिए जा रहे है. वहीं इसका इंजन भी पहले के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल और ज्यादा दमदार दिया गया है. पूरी डिटेल से जानकारी जानते है इस न्यू Mahindra Bolero की.
Mahindra Bolero के न्यू अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की अगर बात की जाए तो इस न्यू Mahindra Bolero में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है. आपको इसमें मिलेंगे मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट चेंज, हाईट एडजस्टेबल , ड्राइवर सीट अलर्ट, ऑटोमैटिक AC, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट लॉकिंग फंक्शन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए है.
Mahindra Bolero का इंजन
बता दें, नई Mahindra Bolero में आपको दमदार और ताकतवर इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको 1.5 लीटर वाली mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 3,600 आरपीएम पर 75 bhp और 1,600-2,200 rpm के बीच 210 nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल है.
Mahindra Bolero की कीमत जानें
कीमत के मामले में नई Mahindra Bolero की शुरुआती कीमत आपको शो रूम पर मिलेगी 9.78 लाख रुपये तक की कीमत में. वहीं इसका टॉप मॉडल पढ़ने वाला है आपको शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लगभग 10.79 लाख रुपये तक. दोनों कीमत आपको शो रूम वाली कीमत बताई गई है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है.