Mahindra Bolero के न्यू लुक से कटा गदर, दबंग फीचर्स और भौकाल मचा देने वाला इंजन

Picsart 23 07 03 13 07 36 042

नई दिल्ली : Mahindra Bolero एक ऐसी सॉलिड गाड़ी है जिसकी बॉडी और लुक देखकर ही लोग इसपर फ्लेट हो जाते है. Mahindra Bolero की गाड़ियां न केवल अपने दबंग लुक और डिज़ाइन के लिए चर्चा में रहती है बल्कि इनके अंदर दिया गया इंजन भी एकदम भौकाल मचा देने वाला दिया जाता है. महिंद्रा बोलोरो की लोकप्रियता ने केवल गांव तक सीमित है. यह गाड़ी एक ऐसी जानदार गाड़ी है जो गांव से लेकर शहर और शहर से लेकर पहाड़ों तक पर फर्राटे भरती देखी जाती है.

अपने दमदार लुक और सॉलिड इंजन के लिए यह गाड़ी सबके दिलों पर आज भी राजा करती है. अब फिर से महिंद्रा ने अपने मजबूत कदम बढ़ाते हुए महिंद्र बोलेरो को अब नए लुक के साथ अपडेट कर पेश कर डाला है. अबकी बार आपको New Mahindra Bolero Look बहुत जल्द ही सड़कों पर देखने मिलने वाला है. पहले के मुकाबले अबकी न्यू लुक वाली महिंद्रा बोलेरो में आपको काफी कुछ अपडेट और नया मौजूद मिलेगा. आइए पूरी जानकारी पूरी डिटेल से जानते है न्यू Mahindra Bolero के बारे में.

New Mahindra Bolero का ताकतवर इंजन

अगर इसके इंजन की बात कारें तो इस नई महिंद्रा बोलेरो Mahindra Bolero में आपको बहुत कुछ अपडेट हुए फीचर्स के साथ अपडेट इंजन मौजूद मिलने वाले है. साथ ही साथ इसके इंजन को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा पावरफुल और भी ज्यादा मजबूत किया गया है. आपको इसमें मिलेगा 2.2L mHawk डीजल इंजन और इसके अलावा इसमें 2.0L टर्बो वाला पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है.

New Mahindra Bolero के सभी अपडेट फीचर्स

इस नई महिंद्रा बोलेरो में आपको सभी नए फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको मिलेगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, AC, ऑटो क्लाइमेट चेंज, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे फीचर मिलेंगे. वहीं सुरक्षा के लिए भी तमाम सेफ्टी फीचर्स मौजूदा है. जैसे कि इसके अंदर आपको दिया जा रहा है ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर सिस्टम, एबीएस सिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.

New Mahindra Bolero की कीमत

आपको बता दें इस SUV मॉडल के अंदर आपको तीन अलग अलग वेरिएंट मिलने वाले है. पहला B4, दूसरा B6 और तीसरा B6 (O). कीमत की बात करें तो पहले वेरिएंट की कीमत 9.78 लाख रुपये है, दूसरे की कीमत 10 लाख रुपये है और तीसरे की 10.79 लाख रुपये है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top