Mahindra Bolero का New Look सबको करेगा अट्रैक्ट, बिंदास फीचर्स के साथ तूफान भरा इंजन

Picsart 23 08 14 17 03 30 795

नई दिल्ली : ऑटो सेक्टर में महिंद्रा की गाड़ियां जानदार दमदार बॉडी और सुंदर लुक और डिजाइन के लिए जानी पहचानी जाती है. महिंद्रा ने अपनी धाक को जमाते हुए अपनी सबसे ज्यादा पसंद आने वाली और सबसे बिकने वाली कार Mahindra Bolero को अब अपने नए अवतार के साथ उतार दिया है.

दोस्तों अब आपको महिंद्रा की Mahindra Bolero एकदम New Look के साथ न्यूज वेरिएंट में मिलने वाली है. जिसमें आपको पहले के मुकाबले और भी अधिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें आपको फीचर्स बदले और नए मिलेंगे. साथ ही इसके अलावा इस गाड़ी में आपको नया दमदार और सॉलिड इंजन दिया है. जो पहले से और भी आदिल पावरफुल होने वाला है.

Mahindra Bolero New Look के फीचर्स

New Mahindra Bolero Updated Model के फीचर्स की अगर बात करें तो पहले से कई ज्यादा इसमें आपको फीचर्स मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलेंगे.जैसे की इसमें आपको मिलेगा अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल मीटर, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन सिस्टम,यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, कॉल अलर्ट, मैनुअल एयर कंडिशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड लॉक, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ABS के साथ EBD, एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स कैमरा आदि जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.

Mahindra Bolero का इंजन

New Mahindra Bolero का इंजन एकदम तगड़ा और धांसू होने वाला है. इसमें आपको दिया जा रहा है 1.5 लीटर का डीजल इंजन. यह इंजन 75 हॉर्सपावर और 210 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दें, इस कार में आपको तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया जा रहा है.

Mahindra Bolero की कीमत

कीमत के मामले में यह नई वाली Mahindra Bolero को 3 ट्रिम स्टेज पर पेश किया है जो की इस प्रकार है B4, B6 और B6 Opt. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8.85 लाख रुपये से लेकर 9.86 लाख रुपये तक जाती है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top