Maharashtra में हुआ मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का शुभारंभ
Maharashtra के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ” मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना ” की शुरुआत करने जा रहे हैं, इस योजना का लाभ 21 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं को मिलेगा इसके लिए पूरे राज्य से आवेदन लिए गए हैं जो महिला इस आवेदन में पात्र पाई जाएगी उसे महाराष्ट्र सरकार की और से ₹1500 प्रति माह दिए जाएंगे।
यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो आप अपने आधार कार्ड नंबर से जान सकते हैं ,कि आपका पैसा किस खाते में आएगा। इस योजना का लाभ सिर्फ लाडली बहनों को ही मिल सकेगा पैसा सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
आधार कार्ड को कैसे करें खाते से लिंक
यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है ,और आपके एक से अधिक बैंक खाते हैं तो आप किसी एक बैंक खाते को चुनकर उसे अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. अपने आधार कार्ड को किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए –
-पहले uidai की साइट पर जाएं
-इसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार नंबर रजिस्टर करें
-आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
-ओटीपी डालने के बाद आपको बैंक सीडिंग स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा यहां पर क्लिक करें
-आपको यहां पर अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक और बैंक का नाम दिखाई देगा
इस तरह से आप अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं.
राज्य की 80 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
महाराष्ट्र सरकार की माझी लड़की बहिन योजना के तहत राज्य की 80 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा इस योजना के तहत पहली किस्त उनके खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. सरकार ने 2 महीने की किस्त एक साथ यानी की ₹3000 महिलाओं के खाते में भेजे हैं। इस योजना को शुरू करने की घोषणा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री रहे अजीत पवार ने की थी और महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह देने की घोषणा की थी ,इसके तहत 80 लाख महिलाओं को पहले किस्त के रूप में ₹3000 दिए जा चुके हैं यह दो महीने, जुलाई एवं अगस्त माह की किश्त है।
मुख्यमंत्री शिवराज की लाडली बहन योजना की तर्ज पर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी, इसी की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की शुरुआत कर रही है जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह ₹1500 दिए जाएंगे।
कितने लोगों का हुआ अब तक रजिस्ट्रेशन
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत अब तक एक करोड़ 65 लाख से ज्यादा महिलाओं का आवेदन आ चुका है सरकार ने खातों में पैसे ट्रांसफर करने से पूर्व खातों की जांच की थी कि, लाडली बहनों के खाता चालू है या नहीं। इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।