Lucknow building collapse: में हुआ बड़ा बिल्डिंग हादसा, अब तक हुई 6 मौते ,राहत एवं बचाव कार्य जारी

Untitled design 3 1

Lucknow building collapse

Lucknow building collapse : लखनऊ में कल शनिवार को एक बड़ा बिल्डिंग हादसा हो गया। यह हादसा लखनऊ के सरोजनी इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ जहाँ एक तीन मंजिला ईमारत ढह गयी ,इस हादसे में अब तक आठ मौते हो चुकी है एवं 24 लोगों के घायल होने की खबर है घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया है।

हादसे का शिकार हुई तीन मंजिला ईमारत में ग्राउंड फ्लोर में मोटर स्पेयर पार्ट्स का वेयरहाउस था बीच में मेडिसिन का वेयरहाउस एवं टॉप फ्लोर में गिफ्ट आइटम का वेयरहाउस था. हादसे के बाद ये तीन मंजिला ईमारत भरभरा के गिर गई ,इस हादसे में फसे हुए कुछ लोगों को निकाल लिया गया है अभी भी कुछ लोगों के अंदर फसे होने की आशंका है। एनडीआरफ एवं एसडीआरफ की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है ,राहत एवं बचाव कार्य जारी है घायलों को उपचार के लिए निकट के लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया है।

रेस्क्यू के लिए ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि जो घायल अंदर फसे हैं उन्हें निकाला जा सके. वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बारिश के दौरान हुआ हादसा

Untitled design 5 1

ये हादसा कल शाम को बारिश के दौरान हुआ ,अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों ने कहा जब ये हादसा हुआ उसके पहले ही बिल्डिंग के एक पिलर में दरार आ गई थी उस दौरान बाहर बारिश हो रही थी इसलिए हम लोग ग्राउंड फ्लोर में आकर रुक गए इतने में पिलर टूट गया और सारी बिल्डिंग गिर गई। हादसे में घायल हुए लोगों ने कहा अगर बारिश न हो रही होती तो हम लोग बाहर निकल जाते ,जिससे ये दर्दनाक हादसा न होता।

ट्रक ड्राइवर का बयान आया सामने

इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर का बयान सामने आया है ,ट्रक ड्राइवर ने बताया की वह ट्रक में दवाइयाो को लेकर दिल्ली से आया था जिसे लखनऊ की इसी ईमारत में उतारना था। ट्रक में दवाइयाँ लोड थी जिसे वो डिलीवर करने गया था ,मै माल उतारने के लिए ट्रक को बिल्डिंग के भीतर लेकर गया ,जैसे ही मै ट्रक से उतरकर थोड़ा आगे पंहुचा तभी तीन माजिला ईमारत भरभरा कर गिर गई ,ईमारत के गिरते ही चारो तरफ धुआँ ही धुआँ दिखाई दे रहा था

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Untitled design 4 1

लखनऊ बिल्डिंग हादसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया है उन्होंने पीड़ित लोगों को मदत का आश्वाशन दिया है उन्होंने कहा की वो हादसे में पीड़ित व्यक्तियों की हर संभव मदत करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा – “लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. “

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top