LPG Gas Subsidy Check
LPG Gas Subsidy Check : वर्तमान समय में हर शहर और हर घर में एलपीजी गैस का इस्तेमाल होता है फिर चाहे बात शहर की हो या फिर ग्रामीण की हर जगह एलपीजी गैस खाना बनाने के लिए प्रयुक्त होते हैं. सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी एलपीजी गैस कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती रहती हैं जिनमें से सरकार गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से एलपीजी गैस सिलेंडर में सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान करती है इसी के चलते सरकार के द्वारा एलपीजी सब्सिडी के पैसे हाल में ही लोगों के खाते में डेबिट किए गए हैं .

अगर आप भी एलपीजी गैस सब्सिडी के पात्र हैं और जानना चाहते हैं कि LPG Gas Subsidy Check आपके खाते में आई या नहीं या फिर आपको इस योजना में सब्सिडी मिलती है या नहीं और यदि मिलती है तो कितनी मिलती है यह जानने के लिए
- आपको pmuy.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आप जिस किसी कंपनी का गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं उसकी फोटो पर क्लिक करना होगा
- यदि अगर आप न्यू कस्टमर है तो आपको सबसे पहले न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना पंजीकरण पूरा करना होगा
- यदि अगर आपका पंजीकरण पहले से कराया जा चुका है तो आपको अपना उपभोक्ता नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा
- रजिस्टर मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा जिसे आप इसकी साइट पर लॉगिन कर पाएंगे
- इसके बाद आप सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक कर करिए
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपको यदि गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो यहां से आप बुक कर सकते हो और इसके अंतर्गत अगर आपको सब्सिडी मिल रही है तो इससे संबंधित आवश्यक जानकारी भी आपके यहां उपलब्ध मिल जाएगी इसके अलावा अभी तक आपने कितनी सब्सिडी ली है इसकी भी आपको जानकारी मिल जाएगी।
कुछ अन्य तरीको से भी LPG Gas Subsidy Check कर सकते हैं

- आप अपने इंडेन गैस , भारत गैस या एचपी गैस के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा सब्सिडी के जानकारी ले सकते
- आप अपनी LPG ID के द्वारा सब्सिडी की जानकारी ले सकते है
- आप इंडियनऑयल के कस्टमर केयर नंबर 1800 233 3536 पर कॉल करके भी सब्सिडी के जानकारी ले सकते हैं
LPG Gas Subsidy किसे मिलेगी

- एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए है जिसमें उन्हें एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देखकर उन्हें आर्थिक मदद की जाती है
- यह सब्सिडी उन लोगों को मिलती है जिनकी सालाना आमदनी 10 लाख रुपए से कम होती है
- इस योजना का लाभ उनको मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग हैं और मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं
- इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आने वाले लोगों को भी मिलता है
- इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है ताकि वह एक बेहतर जीवन जी सके।