600 किमी के शानदार रेंज के साथ Lotus Eletre भारतीय बाजार में हुई लांच ,जाने सभी

Untitled design 2024 12 08T162456.753

Lotus Eletre

ब्रिटिश कार कंपनी लोटस कार ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Lotus Eletre भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है जो कि आपको 2.55 की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। यह कार दिखने में बेहद ही लग्जरी और शानदार है , यह 600 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है तो अगर आप भी इस लग्जरियस इलेक्ट्रिक कार को लेने का सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स के बारे में

फीचर्स

Lotus Eletre

Lotus Eletre में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसमें 15.1 इंच का फोल्डेबल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है, इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जर इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम ,एयर प्यूरीफायर मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग सहित कई सारे शानदार फीचर्स ऐड किए गए हैं।

इसमें सकरी ग्रिल और चौड़े डैम के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है इसके साइड की प्रोफाइल को ब्लैक कलर में पेंट किया गया है और इसमें 20 और 23 इंच के एलॉय व्हील्स के ऑप्शन दिए जा रहे हैं, इसमें पीछे की तरफ टेल लाइट दी गई है जो की काफी आकर्षक है इसके अलावा इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन, ब्लैक आउट रियल बंपर ,रूफ माउंटेड ,स्प्लिट स्पॉयलर फंक्शनल सहित कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं .

Untitled design 2024 12 08T162606.241

यह एक 5 सीटर एसयूवी है इसकी लंबाई 5103 मिमी, चौड़ाई 2231 मिमी और ऊंचाई 1630 मिमी है ,वही इसमें 3019 मिमी के व्हीलबेस दिए जा रहे है। इसके अलावा इसमें 112kWh बैटरी पैक दिया गया है ,इसके अलावा इसमें 15.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हाई-क्वालिटी साउंड सिस्टम दिया गया है।

कलर ऑप्शन

Lotus Eletre आपको छह कलर ऑप्शन में मिलने वाली है ये कलर हैं- नैट्रॉन रेड, गैलोवे ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, कैमो ग्रे, ब्लॉसम ग्रे और सोलर येलो कलर। आप अपनी पसंद के अनुसार कलर ऑप्शन चुन सकते हैं .

बैटरी

Untitled design 2024 12 08T162530.234 1

Lotus Eletre की अगर बैटरी की बात करें तो इसमें काफी दमदार बैटरी दी गई है इसमें 112 Kwh की बैटरी दी जा रही है जिसमें लोटस इलेक्ट्रिक और लोटस इलेक्ट्रिक एस में डुअल मोटर सेटअप दिया जा रहा है जो की एक बार फुल चार्ज करने पर जो की 600 bhp की पावर और 710 nm का टार्क जनरेट करता है जो की एक बाल फुल चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक का रेंज प्रोवाइड करता है।

इसके अलावा इसके लोटस इलेक्ट्रिक आर में डुअल मोटर सेटअप और टू स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट दी जा रही है जो की 900 bhp की पावर और 985 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है .

कीमत

Lotus Eletre आपको 2.55 के शुरूआती कीमत में मिल जाएगी। इसके अलग अलग मॉडल की कीमत अलग अलग है ,इसमें लोटस इलेट्रे आपको 2.55 करोड़ रुपये की कीमत में मिलेगी ,वही लोटस इलेट्रे एस आपको 2.75 करोड़ रुपये में मिलेगी और लोटस इलेट्रे आर आपको 2.99 करोड़ रुपये में मिलेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top