Lok Sabha Election 2024: अब जैसे कि देश के अंदर चुनाव का माहौल जारी है. ऐसे में देश की दो बड़ी पार्टी Congress कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर हमला बोलने में पीछे नही छूट रही है. मौका मिलते ही दोनों ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर तंज कसते हुए देखे जाते है. वहीं चुनावी दौर के चलते राजनीतिक दल जगह जगह पर रैलियां और रोड शो करते हुए भी देखे जा रहे है. जहां पर पार्टियां अपनी उपलब्धियों समेत विपक्षी दलों की कमियों को बताने में लगे हुए है. इस बीच आपको बतादें, कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में केंद्र सरकार को लेकर के बड़ा बयान दिया है. जिसमें कि प्रियंका गांधी ने कहा है, कि किस प्रकार से केंद्र सरकार लोकतंत्र को पूरी तरह से बदलने की कगार पर उतर आई है.
भाजपा पर तंज कसती नजर आई प्रियंका गांधी वाद्रा
आपको बतादें, कि हाल ही में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लेकर के बड़ा बयान दिया है. जिसमें प्रियंका गांधी बोलती हुई नजर आ रही है, कि Central Government BJP कें्रद सरकार समेत पीएम मोदी घमंड में बुरी तरह से चूर हो चुके है. वे देश के अंदर अपने ही अलग कानून बनाने में लगे हुए है और ये सभी कुछ देश की जनता के विरूद्ध हो रहा है. जहां पर लोकतंत्र की जगह पर भाजपा पार्टी नए कानून बनाने में लगी हुई है. एक रैली के दौरान ही भाजपा पर बरसती हुई प्रियंका गांधी ने कहा है, कि किस प्रकार से भाजपा पार्टी देश के सविंधान को मात्र एक कागज का टुकड़ा मानने लगी है. उन्होनें साथ ही में ये भी कहा है, कि नरेंद्र मोदी देश के उस सविंधान को बदलने की बात कर रहे है, जो कि देश के सेनानियों ने और शहीदों ने अपने खून से लिखा था.
भाजपा पर कसा तंज
आपको बतादें, कि इस बार लोकसभा के लिए चुनाव में बेहनन के लिए वोट मांगते हुए प्रियंका गांधी ने भाजपा पार्टी के विरूद्ध बयान दिया है. जिसमें कि उन्होनें कहा देश के अंदर भाजपा पार्टी धर्मिकता का दावा करते हुए सविंधान में अपने नए कानूनों को लेकर के कार्य कर रही है. जो कि देश की जनता के सख्त खिलाफ है. भाजपा पार्टी ने लोकतात्रिंक भारत को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है. वहीं उन्होनों किसानों की बात पर भी कहा है, कि देश के अंदर केेंद्र सरकार केवल तभी किसानों की आवाज को सुनती है, जब देश के अंदर चुनाव का माहौल जारी होता है.