Lok Sabha Election 2024: आपको बतादें, कि लोक सभा Election चुनाव के दौरान जेएमएम ने Jharkhand झारखंण्ड के उल्गुलान में एक रैली का आयोजन किया था. जिसमें कि इंडिया गठबंधन समेत AAP आम आदमी पार्टी के भी कई नेता मौजुद रहे. आपको बतादें, कि इस रैली के दौरान तेजस्वी यादव, संजय सिंह समेत अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल और प्रियंका चतुर्वेदी मौजुद रहे. यहां पर बीजेपी सरकार के खिलाफ और पीएम मोदी को एक घेरे में लेकर के सभी नेताओं ने बड़े बयान जारी किए है. वहीं सुनिता केजरीवाल ने भी कल इस रैली के दौरान बीजेपी पार्टी को लेकर के काफी कुछ कहा है. आइए जानते है
AAP आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस रैली के दौरान दिल्ली सीएम की पत्नी सुनिता केजरीवाल और कल्पना सोरेने की आपबीती पर चर्चा की. उन्होनें भाजपा पार्टी के खिलाफ अपने बयान मे कहा है, कि देश में तानाशाही का राज चल रहा है. संजय सिंह ने बताया है, कि जिन दिल्ली के सीएम ने पूरी राजधानी के अंदर दवाईयों की व्यवस्थता की उन्हें ही आज जेल के अंदर बंद कर दिया गया है और साथ ही में उन्हें इंसुलिन तक की व्यवस्था नही मिल पा रही है. अरविदं केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल ने इस रैली के दौरान कहा है, कि सरकार जेल के अंदर दिल्ली सीएम को मारने की साजिश में लगी हुई है. उन्होनें बताया है, कि दिल्ली के सीएम को सत्ता का कोई लालच नही है, वे केवल अपने देश के लिए और जनता के लिए कार्य करना चाहते है.
तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान
आपको बतादें, कि तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा है, कि पूरे देश भर में बीजेपी 400 पार सीटों का नारा लगा रही है. जहां पर बीजेपी का पहले चरण में ही ये नारा बंद हो गया है. उन्होनें कहा है, कि झारखंण्ड, यूपी और बिहार में जब विपक्षी राजनितिक दल अपनी असल लड़ाई करने पर आएगा, तो यहां पर बीजेपी की सरकार बिलकुल भी नही बन पाएगी. तेजस्वी यादव ने बयान दिया है, कि बिहार के अदंर बीजेपी की हवा उन्होनें टाइट कर दी है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया ये बयान
रैली में मौजुद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पार्टी को लेकर के अपने बयान में कहा है, कि ईडी, सीबीआई और आईटी सभी इस समय आम आदमी पार्टी का गला घोटने में लग चुके है. सरकार इन सभी को अपने लिए इस्तेमाल कर रही है. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी अपने बयान में कहा है, कि पहले चुनाव चरण के अदंर ही बीजेपी पूरी तरह से हिल चुकी है.