Lok Sabha Election 2024: सीएम हिमंत ने कांग्रेसी नेताओं को क्यों कहा अमूली बेबी, कसा बड़ा तंज, जानिए डीटेल्स

Lok Sabha Election 2024 2

Lok Sabha Election 2024:

आपको बतादें, कि देश भर में इस समय Lok Sabha Election 2024 चुनावी दौर जारी है. जहां पर राजनितिक दल ही मुमकिन प्रयास के जरिए से इन चुनावों को जीतने की कोशिश में लगे हुए है. ऐसे में आपको बतादें, कि चुनावी दौर के चलते पार्टियां जनता के सामने अपनी उपलब्धियों को गिनवाते हुए विपक्षी दल पर तंज कसते हुए देखे जा रहे है. जहां पर हाल ही में असम के CM Himant Biswa सीएम हिमंत बिसवा ने Congress Party को लेकर के बड़ा तंस कस दिया है. आपको बतादें, कि मंगलवार को ही एक सभा के दौरान सीएम हिमंत ने Congress Party के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को “अमूली बेबी” के नाम से तंज कसा है.

हाल ही में मंगलवार को एक चुनावी सभा का अयोजन किया गया था. जिस में पहुंचकर के असम के सीएम हिमंत बिसवा ने कांग्रेस नेताओं के लिए “अमूली बेबी” शब्द का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही में उन्होनें लोगों के सामने ये कहा है, कि कांग्रेसी पार्टी में गांधी भाई बहनों की रैली को देखनें से तो बेहतर है कि लोग बाहर जाकर के बाघ और गैंडा देख कर के आए. इस सभा के दौरान पहले सीएम हिमंत ने गांधी परिवार की तुलना अमूली बेबी से करते हुए उनकी तुलना जानवरों से की है. दरअसल, हिमंत बिसवा पत्रकारों के साथ में एक चर्चा पर जुड़े हुए थे. जिस दौरान उन्होनें अपना ये बयान दिया. उन्होनें पत्रकारों के समक्ष ये बात कही कि लोग क्यों ही अमूली बेबी यानि कांग्रेस पार्टी की रैलियों को देखनें के लिए जाने वाले है. इससे बेहतर तो ये है, कि वे जंगलों में जाकर के बाघ देखें. वहां जाकर के जानवरों को देखकर के आंनद लें.

इसके साथ ही में आपको बतादें, प्रियंका गांधी ने असम के एक क्षेत्र जोरहटा के अंदर कांग्रेस पार्टी की रैली निकाली है. जहां पर उनके साथ ही में कांग्रेस पार्टी के समर्थक और उम्मीदवार गौरव गोगोई उस समय पर मौजुद थे. वहंी आपकेा बतादें, कि सीएम हिमंत का बयान भी इस रैली के बाद से ही सामने आया है. वहीं उन्होनें बताया है, कि कैसे प्रियंका गांधी ने जिस रोड शो का आयोजन किया था, उसे देखनें के लिए वहां पर 2000 से 3000 लोग मौजुद थे. जिस पर सीएम ने कहा, कि इससे अच्छा तो ये होता कि लोग काजीरंगा नैशनल पार्क में जाकर के बाघ और गैंडा देखनें को आंनद लेते.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top