Lok Sabha Election 2024 : चुनावी दौर देश में जोरो शोरो से चल रहा है. जहां पर हर एक राजनितिक दल अपनी पार्टियों का प्रचार करते हुए अपनी जीत को पक्का करने में लग चुके है. ऐसे में आपको बतादें, राजनितिक दल जहां पर अपनी पार्टियों का प्रचार कर रहे है, वहीं पर ये दूसरी Party पर और कुछ नेताओं पर कड़वे तंज कसते हुए भी देखें जा रहे है. हाल ही में एक ऐसा ही तंज असम से भी सामने आया है. जहां पर BJP Party के अध्यक्ष ने Congress Party पर तंज कसा है. आपको बतादें, कि असम में BJP Party के नेता, भाबेश कलिता ने Congress Party पर हमला बोल दिया है. जहां पर Party के लिए अध्यक्ष ने कहा है, कि वे मोदी के सामने नही टिक सकते है.
हाल ही में आज असम के अंदर एक Lok sabha का आयोजन किया गया था. जहां पर Lok sabha के दौरान बीजेपी अध्यक्ष भाबेश कलिता ने बताया है, कि किस प्रकार वे इस साल भी देश के अंदर बीजेपी की जीत को लेकर के पूरी तरह से अश्वस्त है. वहीं अपने बयान में उन्होनें बताया है, कि पूरा का पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता है, जिसमें कि अब ये पक्का हो गया है, कि देश में एक बार फिर BJP Party की ही सरकार बनने वाली है. ऐसे में उन्होनें विपक्षी दल के लिए भी एक बड़ा तंज कसा है, जिसमें कि उन्होनें कहा है, कि कोई भी Party पीएम मोदी के सामने नही टिक सकती है. वहीं BJP Party की जीत इस बार तय है. एक बार फिर से देश के अंदर Party अपना इतिहास रचने वाली है. इसके साथ ही में उन्होनें कहा है, कि देश भर में चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन Lok Sabha Election 2024 की तारीखों को तय कर दिया गया है, जहां पर Party इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है.





