Lip Care Tips
मुलायम नेचुरल गुलाबी होंठ हर कोई चाहता है. लेकिन कई लोगों के होंठ गुलाबी नहीं बल्कि काले हो जाते है. ऐसे में इसका बड़ा कारण हो सकता है होंठों की देखरेख सही से न करना. तो अगर आप भी अपने होंठों को नेचुरल पिंक और मुलायम रखना चाहते है तो आपको बताने वाले है आज इस आर्टिकल में कुछ घरेलू उपाय.
यह सभी वो घरेलू नुस्खे है जिसको आजमाकर आप नेचुरल पिंक होंठ कुछ ही समय में कर सकते है. आइए जानते है वो सभी नुस्खे नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.
हाइड्रेशन बढ़ाएं
अगर आप भी नेचुरल तरीके से अपने होठों को पिंक और मुलायम बनाना चाहते हैं, तो बहुत जरूरी है कि आपके होंठ समय-समय पर हाइड्रेट होते रहे. आपके होंठों को हाइड्रेट करने के लिए आप दिन भर में पर्याप्त मात्रा में ज्यादा से ज्यादा पानी पिए. अगर आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीएंगे तो आपके होंठ पूरी तरीके से हाइड्रेट रहेंगे. इस से होंठ फटने की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी.
सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
होंठों को पिंक रखने के लिए आपको यह बात जरूर ध्यान में रखनी है कि आप ज्यादा तेज धूप में बाहर न निकले. अगर कोई जरूरी काम से आप धूप में बाहर निकल रहे हैं, तो हमेशा बॉडी पर सनस्क्रीन लगाने के साथ-साथ अपने होंठों पर भी सनस्क्रीन या फिर लिप बाम का इस्तेमाल करें. यह नुस्खा आपके होंठों को कड़ी धूप से बचाने में काम आएगा.
अच्छी डाइट लें
अगर आप एक अच्छी डाइट अपने शरीर को देंगे, जो की पर्याप्त मात्रा में पोषण तत्व से भरपूर हो तो इससे आपकी पूरी बॉडी तंदुरुस्त रहेगी. साथ ही होंठ भी मुलायम और पिंक रहेंगे.
चुकंदर का रस लगाए
नेचुरल पिंक होंठ आप चाहते है तो आप चुकंदर के रस को होठों पर लगा सकते है. ऐसा करने से आपके होंठ प्राकृतिक तरीके से पिंक किए जा सकता है. इस नुस्खे को आप होठों पर रातभर लगाकर छोड़ दें और सुबह धो लें. इस से आप खुद देख पाएंगे कि आपके होंठ नेचुरल पिंक हो जाएंगे.
स्क्रबिंग करें
जिस तरीके से हमारे चेहरे पर डेड स्किन सेल मौजूद हो जाते हैं, ठीक उसी तरीके से होंठों पर भी डेड स्किन सेल मौजूद होते है. इनको हटाने के लिए आपको अपने लिप्स पर स्क्रब करने की आवश्यकता है. आप हफ्ते में दो से तीन बार स्क्रब कर सकते है. होंठों को लिए आप घर पर ही आराम से स्क्रब बना सकते हैं. इसके लिए आपको शहद और चीनी चाहिए होगी. इन दोनों चीजों का स्क्रब आप बनकर इस्तेमाल कर सकते है. इस से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दिखेंगे.