जम्मू के क्षेत्र में लगभग पिछले 45 दिनों से आतंकवादी हमलो की लगातार खबरें सामने आ रही है. जिस पर पाकिस्तान से नाराजगी जताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खून की एक-एक बूंद का बदला लेने की चेतावनी पाकिस्तान को खुलेआम दी है.
कश्मीर की शांति भंग कर रहा पाकिस्तान
दरअसल पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में लगातार पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमले और आतंकवादियों कि देश में घुसने की कोशिश लगातार सामने आ रही है. जिसके कारण जम्मू कश्मीर के लोग काफी डरे हुए हैं और वहां के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जिसके चलते जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान की नपाक हरकतों से परेशान होकर खुलेआम चेतावनी दी है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान की इन हरकतों को कश्मीर की शांति भंग करना बताया और साथ ही कहा कि भारत अब देश के हर व्यक्ति के खून की एक एक बूंद का बदला लेगा.
जम्मू के विकास में रुकावट डालना चाहता है पाकिस्तान
बुधवार को दिए गए एक बयान में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान जम्मू के विकास में रुकावट डालना चाहता है जिसके कारण वह यह है सब नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. राज भवन में हुए एक समारोह के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा कहा गया कि पाकिस्तान याद रखें आतंकवादियों द्वारा जितने भी भारतीय लोगों का खून बहाया जाएगा उनकी खून की एक एक बूंद का बदला भारत लेगा.
पाकिस्तान कर रहा विकासशील लोगों को टारगेट
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लगभग 45 दिनों से जम्मू के इलाकों में सिलसिलेवार आतंकवादी हमले लगातार देखने को मिल रहे हैं. जिसके कारण जम्मू कश्मीर के लोगों में डर के कारण दहशत का माहौल है. इन्हें हम लोग को देखते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान द्वारा उन लोगों को अपना निशाना बनाने की बात कही है जो अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते अपना निशाना बनाने की बात कही है जो अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की रेस में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान द्वारा कल जम्मू संभाग में शांति को भंग करने का प्रयास करने की बात भी कही थी. इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा की जा रही इन सब नापाक हरकतों का कारण जम्मू कश्मीर में हो रहे विकास को रोकने के लिए बताया है.
आतंकियों के साथ चली मुठभेड़ में एक जवान शहीद
दरअसल सेना और वहां की स्थानीय पुलिस को कुछ समय पहले कुछ आतंकी गतिविधियों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से जम्मू कश्मीर के जिले कुपवाड़ा के लोलाब क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था. जिसके दौरान कुपवाड़ा जिले में रातभर आतंकवादियों और सुरक्षाबल के बीच पूरी रात मुठभेड़ होती रही जिसमें जवान घायल हो गया और उसे जवान की अगले दिन इलाज के दौरान मौत हो गई. बुधवार की सुबह आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक जवान नायक जिनका नाम दिलबर खान है वह शहीद हो गए.