LIC Scheme: एलआईसी की बेहतरीन स्कीम 300 रूपये खर्च कर महीने के कमाई इतने रुपए

Picsart 23 10 24 22 44 28 859

नई दिल्ली : LIC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक ऐसी कंपनी है जिसपर करोड़ों लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं. जिस तरीके से एलआईसी का नारा है जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी. इसी तरह से एलआईसी अपनी पॉलिसी चलती है. यह एक ऐसी कंपनी है, जो अपनी धाकड़ स्कीम चलकर लोगों को फायदा देती है. मौजूदा समय में ऐसी कई सारी एलआईसी द्वारा स्कीम चलाई गई है. जिसमें निवेश कर आप हर महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास भी है निवेश करने का पैसा और कमाना चाहते हैं आप रिटर्न में मोटा पैसा. तो एलआईसी की यह बेहतरीन स्कीम जरूर लें.

एलआईसी की धाकड़ स्कीम

अगर आप एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करते हैं. तो आपको ₹300 के खर्च पर हर महीने अच्छे पैसे मिलने वाले हैं. अगर आपने यह स्कीम नहीं ली तो आपको मोटा नुकसान हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे भला एलआईसी की ऐसी स्कीम कौनसी है. तो इस स्कीम का नाम भी हम आपको बता देते हैं.

आपको बता दे अगर आप भी अच्छे पैसों का लाभ कमाना चाहते हैं. तो इस स्कीम का नाम है एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी. अगर आपने इस स्कीम में निवेश नहीं किया तो, आपको पछताना पड़ सकता है और आप एक अच्छा मौका गवा सकते हैं. आइए जानते है इस पूरी स्कीम की डिटेल्स.

जीवन लाभ पॉलिसी की सभी जानकारी

एलआईसी की यह जीवन लाभ पॉलिसी स्कीम सभी के दिल को प्रसन्न करने वाली स्कीम है. अगर आप भी इस पॉलिसी से मोटा रिटर्न लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निवेश करना होगा.अगर आप हर महीने के हिसाब से 8893 रूपये से निवेश करते है तो आपको प्रति दिन 296 रुपये देने है.इस हिसाब से आपको हर साल हर साल 1.04497 रूपये देने है. इसमें अपको मैच्योरिटी के वक्त ₹60 लाख मिलने तय हैं. इसके अलावा बता दें इस बीमा की बेसिक राशि 23,00,000 रुपये रखी गई है. इसके अलावा पॉलिसी पूरी होने तक, बीच में ही किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है. तो उसके नॉमिनी को पूरा पैसा मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top