LIC New Jeevan Shanti Policy : LIC की ऐसी पॉलिसी जिसमें एक बार पैसा लगाकर मिलेगी आपको जीवनभर की आमदनी

lic new jeevan shanti scheme

LIC New Jeevan Shanti Policy

LIC New Jeevan Shanti Policy एक ऐसी पालिसी है जिसमे आप एक बार पैसा निवेश कर जीवन भर आमदनी ले सकते हैं। आप इसमें पैसा निवेश करके 1,00,000 तक की गॉरन्टीड पेंशन अपने रिटायरमेंट के बाद पा सकते हैं। न्यू जीवन शांति योजना को 21 अक्टूबर 2020 को लांच किया गया था।

हम सब अपने दैनिक जीवन में कुछ ना कुछ कार्य करते हैं और धन अर्जित करते हैं, हम अपने अर्जित किए गए पैसों में से 70% पैसा अपने दैनिक खर्चों में खर्च कर देते हैं और जो 30% पैसा बचता है उसे हम कहीं ना कहीं इन्वेस्ट करते हैं।

हर व्यक्ति अपने रिटायरमेंट के लिए चिंतित होता है कि जब भी मैं रिटायर हो जाऊंगा तो मुझे एक निश्चित आमदनी रिटायरमेंट के बाद मिलती रहे इसीलिए एलआईसी की नई जीवन शांति लेकर आई है आपके लिए एक ऐसा प्लान जिसमें आप इन्वेस्ट करके जीवन भर के लिए पेंशन पा सकते हैं और सबसे खास बात इसकी यह है कि आपको इसमें सिर्फ एक ही बार पैसा निवेश करना होता है।

Untitled design 2024 09 20T161220.970

LIC New Jeevan Shanti Policy में आयु सीमा

इस पॉलिसी के लिए 30 से 79 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है,यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें आप एक बार इन्वेस्ट करके रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन पा सकते। इसमें आप दो प्लान ऑप्शन चूज कर सकते हैं डिफर्ड अन्युटी का सिंगल लाइफ और डिफर्ड अन्युटी का जॉइंट लाइफ या फिर आप कंबाइंड ऑप्शन का भी चयन कर सकते हैं इसकी सबसे खास बातें है कि आपको इसमें सिर्फ एक ही बार पैसा इन्वेस्ट करना होता है।

LIC New Jeevan Shanti Policy क्यों ले?

यह प्लान आपको फाइनेंशली सपोर्ट करने के लिए एक बेहतरीन निर्णय हो सकता है, आप यदि आप अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं और चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको एक निश्चित आय मिलती रहे तो आपके लिए यह एक बहुत बढ़िया प्लान है जिसमें आप एक बार में पैसा जमा करके नियमित रूप से रिटायरमेंट के बाद पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

LIC New Jeevan Shanti Policy से लाभ

Untitled design 2024 09 20T161300.260

New Jeevan Shanti Policy की सबसे ख़ास बात ये है की इस पॉलिसी को खरीदने के लिए किसी भी तरह के मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती है। इस पॉलिसी के लिए 39 से 79 तक की आयु के व्यक्ति इसके पॉलिसी ले सकते हैं। पॉलिसी को जारी करने की तारीख से 3 महीने बाद कभी भी आप इसमें लोन की सुविधा ले सकते हैं। इसमें विकलांग व्यक्ति भी इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते है. इस पालिसी में आप कभी भी अपनी पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं।

अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पूरी जमा राशि उसके नामनी को दे दी जाती है वही आप इस प्लान को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम डेढ़ लाख रुपए तक का आप निवेश कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top