Lic New Children Money Back Plan : एलआईसी के इस प्लान में निवेश कर अपने बच्चे का भविष्य करिये सुरक्षित

Untitled design 2024 10 22T071521.781

Lic New Children Money Back Plan

Lic New Children Money Back Plan : Lic के New Children Money Back Plan में निवेश करके पाइये शानदार रिटर्न और अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करिये .इस योजना को बच्चे के जन्म के समय से ही लिया जा सकता है। Lic New Children Money Back Plan एलआईसी के द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है।

इस स्कीम में आप बच्चों के जन्म के साथ ही निवेश करना शुरू कर सकते हैं और जब बच्चे पढ़ने लायक हो जाते हैं या फिर शादी लायक हो जाते हैं तो यह पैसे आपके बहुत काम आ सकते हैं .

इस योजना को बच्चों के माता-पिता अथवा उसके दादा-दादी के द्वारा लिया जा सकता है ,इसमें 25 वर्ष तक की आयु में एकमुश्त राशि प्राप्त कर सकते हैं ,इस योजना इस योजना के द्वारा बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है आईए जानते हैं इसके बारे 

Lic New Children Money Back Plan की विशेषताएं

Untitled design 2024 10 22T071449.372

Lic New Children Money Back Plan बच्चों के लिए दिए जाने वाली योजना है जिसका मार्केट से कोई लिंक नहीं होता है ,यह मनी बैक योजना है इस योजना में आपको मेच्योरिटी बेनिफिट के साथ-साथ डेथ बेनिफिट भी मिलता है वही इसमें आप वार्षिक, अर्द्धवार्षिक अथवा त्रैमासिक या मासिक के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

इसमें पॉलिसी होल्डर को ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाती है ,अगर कोई भी व्यक्ति प्रीमियम का भुगतान मंथली कर रहा है और उसे अगर किसी कारणवश मासिक भुगतान करने में देरी होती है तो उसे 15 दिन के लिए अतिरिक्त अवधि दी जाएगी वहीं कुछ विशेष मामलों में यह अवधि 30 दिनों की भी होती है।

Lic New Children Money Back Plan में आप राइडर का ऑप्शन चुन कर अतिरिक्त बेनिफिट भी ले सकते हैं, राइडर में कई तरह के राइडर के विकल्प होते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं ,इस योजना में अगर पॉलिसी होल्डर के द्वारा 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान किया जाता है तो इसके बाद वह अपनी पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकता है .

कौन ले सकता है इस योजना को

Untitled design 2024 10 22T071300.774

इस योजना को बच्चे जन्म के समय के साथ ही लिया जा सकता है ,वहीं इस योजना में अधिकतम 12 वर्ष तक की आयु तक बीमा करवाया जा सकता है वहीं इसमें मैच्योरिटी 25 वर्षों में होती है . इस पालिसी में आप अपनी पसंद के अनुसार प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं यह भुगतान मासिक,त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक हो सकती है, इसमें अधिकतम निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है .

लाभ

Lic New Children Money Back Plan

Lic New Children Money Back Plan के कई सारे लाभ है आईए जानते हैं उनके बारे में

  • इस पॉलिसी में शून्य से लेकर 12 साल तक के बच्चों की पॉलिसी कराई जा सकती है
  • इस स्कीम के अंतर्गत 60% पैसा किस्तों के रूप में और दिया जाता है और 40% पैसा मैच्योरिटी के समय मिलता है जिसके साथ में बोनस भी दिया जाता है
  • इस पॉलिसी में आप मिनिमम ₹100000 तक का बीमा कर ले सकते हैं और अधिकतम कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है
  • अगर आपने इस पॉलिसी के दौरान किस्तों का पैसा नहीं लिया है तो आपको सारी किस्तों का पैसा ब्याज सहित एकमुश्त  दिया जाता है

आवश्यक डॉक्यूमेंट

इस पॉलिसी के लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • बच्चों के माता-पिता का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ
  • पॉलिसी फोल्डर का मेडिकल
  • बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट

पॉलिसी कैसे ले सकते हैं

Lic New Children Money Back Plan लेने के लिए आप अपने निकटतम किसी भी एलआईसी ब्रांच में जाकर फॉर्म लेकर उस फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं, इसके अलावा आप किसी बीमा एजेंट से भी फॉर्म लेकर भर सकते हैं।

आप अगर ऑनलाइन इस पालिसी को लेना चाहते हैं तो आप एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी इस बीमा को ले सकते हैं, वहीं अगर पॉलिसी लेने की अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो जमा की गई राशि का 105% प्रीमियम दिया जाता है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top