LIC Health Insurance : एलआईसी की इस पालिसी में पाइये 50 लाख तक का कवर

Untitled design 2024 10 08T104124.733

LIC Health Insurance

LIC Health Insurance : आजकल के बदलते परिवेश और अनुचित खान पान के कारण लोगो को स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानिया भी बढ़ती ही चली जा रही है ,जो की स्वस्थ्य के साथ साथ हमारी जेब परभी असर डालती है ,ऐसे में स्वस्थ्य सुरक्षा लेकर आप अपने और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रख सकते है ,एलआईसी की हेल्थ इन्शुरेन्स पालिसी लेकर आप चिकित्सीय सहायता ले सकते हैं . आइये जानते है LIC Health Insurance की इस योजना के बारे में –

Untitled design 2024 10 08T104207.333

LIC Health Insurance जीवन आरोग्य पालिसी

LIC Health Insurance जीवन आरोग्य पालिसी एक हेल्थ पॉलिसी है जो स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा प्रदान करती है और चिकित्सा में मदद करती है, यह आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करता है और बीमारियों के विरुद्ध स्वास्थ्य बीमा का कवरेज देता है ,वही आपको किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता के समय आपको वित्तीय सहायता देता है ,आप अपने और अपने परिवार के लिए इस पालिसी को लेकर वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते है इस पालिसी के लाभ क्या हैं

Untitled design 2024 10 08T104239.564

जीवन आरोग्य पालिसी के लाभ

  • एलआईसी जीवन आरोग्य पॉलिसी आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करती है
  • इस पॉलिसी में आप प्रीमियम का भुगतान वार्षिक अथवा अर्धवार्षिक दोनों तरह से कर सकते हैं
  • इस पॉलिसी में आपको प्रीमियम पर छूट का लाभ भी दिया जाता है
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत एंबुलेंस की सुविधा भी दी जाती है
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको दैनिक देखभाल करने के लिए भी सहायता दी जाती है
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको अस्पताल में भर्ती होने से लेकर अस्पताल से छुट्टी होने तक की राशि का भुगतान किया जाता है
  • इस पालिसी में आपको अस्पताल में सर्जरी करवाने पर सर्जरी का लाभ भी दिया जाता है .
  • यह कैशलैस ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान करती है आप इसके द्वारा रजिस्टर अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं

एलआईसी जीवन आरोग्य पालिसी में कवरेज

lic health insurance

एलआईसी जीवन आरोग्य पालिसी में आप अपनी पसंद के अनुसार प्लान कवरेज चुन सकते हैं, इसमें आप 35 लाख ,10 लाख ,20 लाख ,30 लाख ,50 लाख तक का कवरेज आसानी से ले सकते हैं .

इस योजना में आपको एकमुश्त आधार पर राशि प्रदान की जाती है, वहीं इसकी प्रतीक्षा अवधि 90 दिनों की होती है ,आपको एंबुलेंस सुविधा के रूप में 1,000 रूपए तथा सर्जिकल बेनिफिट कर के रूप में एक लाख से लेकर 4 लख रुपए तक की चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाती है .

एलआईसी जीवन आरोग्य पालिसी पात्रता

इस योजना के अंतर्गत आप अपने लिए ,अपनी पत्नी ,बच्चों और अपने माता-पिता के लिए स्वास्थ्य योजना ले सकते हैं जिसमें पति या पत्नी की आयु 18 एवं 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वही माता-पिता या सास ससुर के नाम पर अगर आप इस स्वास्थ्य पॉलिसी को लेते हैं तो उनकी आयु 18 से 75 वर्ष की होनी चाहिए ,वहीं अगर बच्चे के नाम से ले रहे हैं तो बच्चे की आयु 91 दिन से लेकर 17 वर्ष की होनी चाहिए।

एलआईसी जीवन आरोग्य पालिसी आवश्यक डाक्यूमेंट्स

इस पॉलिसी को लेने के लिए आपके पास आपका पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड होना चाहिए ,इसके साथ एड्रेस प्रूफ ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी और वस्तुओं का बिल होना चाहिए ,वहीं पर अगर आप इस योजना के अंतर्गत क्लेम कर रहे हैं तो क्लेम के समय आपके पास अस्पताल से छुट्टी होने के डॉक्यूमेंट और चिकित्सा के सभी प्रमाण, दवाइयां और सभी बिल ,क्लेम फॉर्म और फोटो आईडी होना चाहिए।

एलआईसी जीवन आरोग्य पालिसी कैसे ले

इस पॉलिसी को लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं ,ऑफलाइन खरीदने के लिए आप अपने निकटतम एलआईसी की शाखा में जाकर अथवा किसी लिक एजेंट के द्वारा इस पॉलिसी को ले सकते हैं वहीं अगर आप ऑनलाइन इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पॉलिसी को ले सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top