LIC Amrit Bal Yojana
LIC Amrit Bal Yojana योजना बच्चों के लिए चलाई जाने वाली योजना है जिसमें 30 दिन के बच्चों के नाम से पॉलिसी ली जा सकती है वही इस पॉलिसी में अधिकतम 13 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए निवेश किया जा सकता है ,इस योजना में मैचोरिटी 18 से लेकर 25 वर्ष तक की आयु में होती है तथा इसमें 80,000 रूपए का गारंटीड बोनस भी दिया जाता है.
LIC Amrit Bal Yojana योजना बच्चो के लिए है .अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के नाम से कुछ ना कुछ फंड अवश्य बचा कर रखते हैं फिर चाहे वह फंड वह बैंक में एफडी के रूप में जमा करें या सेविंग अकाउंट में रखें ,तो एलआईसी आपके लिए एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसमें आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ बहुत ही अच्छा रिटर्न भी पा सकते हैं, LIC Bal Amrit एक ऐसी ही योजना है जिसमें निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न प्राप्त होता है।
LIC Amrit Bal Yojana कौन ले सकता है
LIC Amrit Bal Yojana को माता-पिता अपने बच्चों के नाम से ले सकते हैं यह एक चाइल्ड प्लान है जिसमें न्यूनतम निवेश की सीमा 30 दिन और अधिकतम 13 वर्ष रखी गई है यानी कि वह बच्चे जिनकी आयु 30 दिन से शुरू होकर 13 वर्ष तक के बीच में है उनके लिए इस पॉलिसी में निवेश किया जा सकता है।
LIC Amrit Bal Yojana में कितना कर सकते हैं निवेश
LIC Amrit Bal Yojana पॉलिसी में आप न्यूनतम 2,00,000 रूपए तक का निवेश कर सकते हैं वहीं अधिकतम इसमें कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है ,इस पॉलिसी को आप मासिक, तिमाही या छमाही प्रीमियम के भुगतान पर भी ले सकते हैं ,वहीं आप इसे सिंगल प्रीमियम के आधार पर भी ले सकते हैं आप अपनी पसंद के अनुसार इसमें सिंगल प्रीमियम या रेगुलर प्रीमियम ले सकते हैं। आपको इसमें राइडर का विकल्प चुनने की सुविधा भी दी जाती है .
LIC Amrit Bal Yojana की विशेषता
- LIC Bal Amrit योजना बच्चों के लिए चलाई जाने वाली योजना है
- इस योजना के अंतर्गत 30 दिन से लेकर 13 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए निवेश किया जा सकता है
- इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार एकल प्रीमियम पेमेंट या रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं
- इस योजना में मैच्योरिटी 18 वर्ष या अधिकतम 25 वर्ष में दी जाती है
- इसमें मैच्योरिटी के समय आपको 80,000 रुपए का गारंटीड बोनस भी दिया जाता है
- इस योजना में आप न्यूनतम 2,00,000 लाख तक का निवेश कर सकते हैं और अधिकतम कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है
- इस योजना में आपको राइडर की सुविधा भी दी जाती है
निष्कर्ष
एलआईसी की LIC Amrit Bal Yojana एक ऐसी योजना है जिसमें आप पैसे निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं ,यह पैसे जब आपके बच्चे बड़े हो जाएंगे तब उनके पढ़ाई लिखाई या फिर उनकी शादी के समारोह में खर्च करने के काम आ सकते हैं। तो अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का प्लान बना रहे हैं तो LIC Bal Amrit योजना में निवेश करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है .