भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरल पेंशन योजना शुरू की है. यह एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है। इस योजना के तहत, पॉलिसीधारक को केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर पेंशन मिलती है। रिटायरमेंट बाद भी इस योजना की मदद से आप घर बैठे हर महीने अच्छी खासी रकम अर्जित कर सकेंगे। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है।
क्या है न्यू जीवन शांति प्लान।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कई तरह के पेंशन प्लान मार्केट में है. LIC की इस योजना का नाम न्यू जीवन शांति है, इसका प्लान नंबर. 858 है. आपको इसमें निवेश करने से पहले पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. इसमें निवेश करने से आपको रिटायरमेंट के बाद जीवनभर पेंशन की सुविधा मिलती है।
सिर्फ एक बार प्रीमियम का करना होता है भुगतान।
इस स्कीम के तहत किसी भी व्यक्ति को पॉलिसी खरीदते वक्त सिर्फ एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। प्रीमियम के भुगतान के बाद से ही पॉलिसीहोल्डर को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। ये एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है। इस प्लान में पूरी जिंदगी पॉलिसीहोल्डर को पेंशन मिलती है। सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, इसका मतलब पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।
LIC की इस स्कीम में 40 साल से 80 साल की उम्र वाले व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं। पति-पत्नी साथ मिलकर भी इस सरल पेंशन प्लान को खरीद सकते हैं। पॉलिसी लेने के बाद अगर आप इसे जारी नहीं रखना चाहते हैं, तो छह महीने के भीतर सरेंडर भी कर सकते हैं।
ये है दो विकल्प।
इस प्लान में आपको दो तरह के विकल्प मिलते है. इसमें पहला विकल्प डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ है। वहीं दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है। पहले ऑप्शन में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम को खरीद सकते है।