Lava Yuva 2 Pro पर पहली बार मिल रही तगड़ी छूट, इतने रुपये में बनें मालिक

smartphone 11

नई दिल्लीः अब हर कोई देशभर में जबरदस्त स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहता है। इसका अंदाजा आप शोरूम पर सेल से लगा सकते हैं। अगर आपका बजट कम है और स्मार्टफोन के मालिक बनना चाहते हैं तो फिर अब देर बिल्कुल ना करें। आराम से तगड़ा स्मार्टफोन सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

वैसे भी देश की बड़ी टेक कंपनियां नए-नए फोन की लॉन्चिंग करती रहती हैं, जिन्हें लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। हाल ही में कुछ दिन पहले लावा ने एक बिंदास स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की थी, जिसे बाजारमें लोगों का खूब सपोर्ट मिलता। इस स्मार्टफोन का नाम लावा युवा 2 प्रो है, जिसकी बिक्री खूब हुई है। इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में तमाम फीचर्स ऐसे हैं, जो हर किसी के दिल की धड़कन बने हुए हैं।

इसके साथ ही हीलियो जी37 प्रोसेसर शामिल किया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा रहा है। लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन की सेल और प्राइस को जानना होगा।

इतने रुपये में खरीदें लावा का फोन

बड़ी टेक कंपनी लावा के गदर फोन को आप आप ग्लास व्हाइट, ग्लास ग्रीन और ग्लास लैवेंडर कलर में खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। लावा युवा 2 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिंट की कीमत 8999 रुपये तय की गई है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 1000 रुपये का फ्लैट छूट दी जा रही है। इसके बाद हैंडसेट की प्रभावी कीमत 7,999 रुपये रह जाती है।

जानिए फोन के फीचर्स

लावा युवा 2 प्रो में तमाम ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो एक दम बिंदास है। स्क्रीन एचडी+ (720 × 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले भी शामिल की गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है।

लेटेस्ट युवा सीरीज स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाडेट हीलियो 37 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IM PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top